69वां गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत संस्था ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिथियों द्वारा राष्ट्रध्वज को फहराकर की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि काज़ी मौलाना इरफान अहमद अशरफी साहब (शहर काज़ी देवास सीनियर) कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अशोक पटवारी साहब (पूर्व अध्यक्ष-जैन समाज) विशेष अतिथि श्री रोहित शर्मा (युवा नेता एवं पूर्व विद्यार्थी ब्राइट स्टार स्कूल) श्री बाबू भाई बीके साहब (समाज सेवी) श्री राजेंद्र नागर साहब (सम्मानीय पालक गण) थे ।
सभी अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष सैयद अब्दुल बारी, संस्था सचिव शब्बीर अहमद, उपाध्यक्ष शाहिद शेख एवं प्राचार्य सुश्री इरफाना कुरैशी द्वारा किया गया, स्वागत पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों, नागरिकगण एवं सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
27 जनवरी को विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 22 रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मुख्य अतिथि श्री अंसार अहमद साहब (सभापति नगर पालिक निगम देवास) कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अशोक सोलंकी साहब (संचालक खेड़ापति इंटरनेशनल) विशेष अतिथि श्री अरुण जैन साहब (उद्योगपति), श्री दिनेश मुंदड़ा जी (पूर्व एल्डरमैन) एवं अशासकीय शिक्षण संस्था संघ देवास के अध्यक्ष श्री राजेश खत्री, सचिव दिनेश मिश्रा एवं उपाध्यक्ष सैयद मकसूद अली कि मौजूदगी में मनाया। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष सय्यद अब्दुल बारी सचिव शब्बीर अहमद एवं प्राचार्य सुश्री इरफाना कुरैशी ने किया । प्रस्तुतियों में स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ, साक्षरता, देश भक्ति नृत्य, फिल्मी गीतों आदि पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिनकी कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि, पालक गण एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने खूब प्रशंसा की एवं तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों में सफिया अख्तर मैडम, श्रीमती पिंकी वर्मा, श्रीमती उषा पुनिया, कु. नीलोफर शेख, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती प्रमिला दुबे, श्रीमती शाकेरा अली, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार स्वरूप साड़ियां एवं पिछले सत्र कक्षा 12वी में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं अलिशा कुरैशी, निदा पटेल, आयशा पटेल, जयदीप चावड़ा, अयान शेख, अनस शेख 10वी कक्षा से शिवानी बैरागी एवं इसी सत्र में कक्षा 10वी के आजम मुनीर खान एवं उनकी टीम को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में उनके मैप कास्ट प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने के लिए सम्मानित किया गया सांथ ही संस्था की पूर्व छात्रा खदीजा जमील उद्दीन का चयन दिल्ली के एम्स अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के पद पर होने पर भी संस्था ने उसे सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की दुआ दी।
इस अवसर पर संस्था कोषाध्यक्ष इश्तियाक शेख कार्यकारिणी सदस्य सादिक शेख (बब्बा भाई) डॉ हन्नान फारूक़ी, स्कूल संचालकों में शकील कादरी जी, प्रकाश चौहान सा., ज्योति देशमुख मैडम, पत्रकार धर्मेंद्र पिपलोदिया जी गणमान्य नागरिकों में शरीफ खान, अब्दुल मजीद (प्यारे मियां) सईदुल हसन, अब्दुल राजिक शेख, रमजानी बाबा, शकूर शेख, अब्दुल अजीज मंसूरी, इब्राहिम मौलाना एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अभिभावक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन तहसीन सलमान एवं मोखीर अली द्वारा किया गया । आभार उपाध्यक्ष शाहिद शेख एवं प्यारे मियां ने माना, रंगारंग कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।