वर्ष, शक्ति संरक्षण वर्ष घोषित किया गंगा किनारे के लगभग 4000 गांव गोद लेगा गायत्री परिवार

गायत्री परिवार ने यह
देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में राष्ट्रीय नवसृजन युवा संकल्प समारोह नागपुर महाराष्ट्र में संपन्न हुआ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय नवसृजन युवा संकल्प समारोह में देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि उपनिषद् के अनुसार बल या शक्ति विहीन व्यक्ति जीवन में कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर सकता है। शक्तियाँ प्रमुख रुप से आठ प्रकार की होती हैं। जो इस प्रकार हैं – स्वास्थ्य, धन, विद्या, प्रबंधन, संगठन, यश, पराक्रम और सत्य। युवा इन शक्तियों को संरक्षित करें और बढ़ाने के लिए प्रयास करें इस लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार ने वर्ष 2018 को शक्ति संरक्षण वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है। यह बसंत पंचमी 2019 तक चलेगा। आपने राष्ट्र को सशक्त और समर्थ बनाने के लिए राष्ट्र की महाकुण्डलिनी युवा शक्ति के जागरण के लिए युग सृजेताओं को यहाँ व्यवहारिक सूत्र बताए। शक्ति संरक्षण के लिए युवाओं को वर्ष में एक व्यक्तिगत और एक सामूहिक अनुष्ठान करने के लिए संकल्प भी डॉ. पण्डया जी ने कराया। यह समारोह दो वर्षीय युवा क्रान्ति वर्ष के समापन के अवसर पर किया गया था। जिसमें भारत के 400 से अधिक जिलों के साथ नेपाल, अमेरिका, कनाडा से 5500 युवा 1500 प्रोढ़ मित्र और करीब 1000 झोनल, उपझोन और जिला समन्वयकों ने भागीदारी की। देवास जिले से भी निर्धारित सात युवा एवं एक प्रोढ़ मित्र ने समारोह में भागीदारी की।
समारोह के समापन सत्र में 28 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निर्मल गंगा जन अभियान के तहत केंद्र सरकार के प्रयासों से सहभागियों को बताया। आपने बताया कि गंगा किनारे के लगभग 4000 ग्रामों में निर्मल गंगा जन अभियान के तहत जन जागृति के लिए समाजसेवी संस्थाओं को गोद लेने के लिए सरकार ने अपील की है। इस अपील को गायत्री परिवार ने लगभग 4000 गांवों को गोद लेने का संकल्प लिया। प्रांतवार समूह चर्चा में मध्य प्रदेश में शक्ति संरक्षण वर्ष में चलाए जाने वाले अभियानों को अंतिम रूप दिया गया और इनके क्रियान्वयन की योजना बनाने के लिए 25 फरवरी 2018 को उज्जैन में, प्रांतीय युवा कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply