पंचकर्म सुविधाओं के विस्तार के लिये विधायक निधि से एक लाख रूपये स्वीकृत
देवास। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार के आदेशानुसार प्रतिमाह देवास जिले में आयोजित किए जा रहे मेगा आयुष शिविरों की श्रृंखला में संभागीय आयुष अधिकारी उज्जैन द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क मेगा आयुष शिविर जवाहर चौक देवास में आयोजित किया गया जिसमें आयुर्वेदिक , होम्योपैथिक एवं पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से 900 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार, कार्यक्रम के अध्यक्ष महापौर सुभाष शर्मा, विशेष अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार, एल्डरमेन भरत चौधरी, शशिकांत यादव, एमआई सी सदस्य बाबू यादव, सत्यनारायण वर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी प्रतापराव आवटे द्वारा भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला आयुष अधिकारी डॉ. ममता जूनवाल ने किया। शिविर के नोडल आफिसर डॉ. प्रमोद जैन ने शिविरो के आयोजन, उपयोगिता तथा शिविर के माध्यम से आयुष चिकित्सा पद्धतियों तथा पंचकर्म चिकित्सा की उपयोगिता बताते हुए मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार से 1 लाख रूपये विधायक निधि की मांग रखी।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की सरहना करते हुए कहा कि आयुर्वेद सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है तथा इसके उपयोग से बिना कोई साईड इफेक्ट के पूर्ण लाभ प्राप्त होता है तथा पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से वातव्याधियों में पूर्ण लाभ मिलता है। मैने स्वयं इसका अनुभव किया है तथा लाभ प्राप्त किया है। इसीलिये पंचकर्म चिकित्सा से प्रभावित होकर देवास शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मेें पंचकर्म की सुविधाओं की उपलब्धता तथा विस्तार कि लिये के लिये विधायक निधि से एक लाख रूपये प्रदान करने की स्वीकृति की घोषणा की जिसका उपस्थित सभी जनसमुदाय ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर सुभाष शर्मा ने आयुष विभाग के स्लोगन स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की सराहना करते हुए नगर में इस आयोजन के लिये आयुष विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयुर्वेद विश्व के लिये भारत की अनुपम भेंट है । इस चिकित्सा पद्धति के संपूर्ण विस्तार के लिये मैं सदैव सहयोग करने के लिये तत्पर रहूंगा।
शिविर में 40 वर्षो से अधिक आयु केे लोगों का ब्लड पे्रशर एवं ब्लड शुगर का भी परीक्षण किया जिससे लगभग 140 से अधिक लोग लाभांवित हुए। शिविर में 100 से अधिक मरीजों का स्नेहन, स्वेदन एवं कटिवस्ति आदि क्रियाओं से पंचकर्म भी किया गया। शिविर में उज्जैन के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मनीषा पाठक, अर्श एवं क्षार सूत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अनिल पांडे के साथ देवास जिले के डॉ. राहुल मंडलोई, डॉ. आलोक जैन, डॉ. हबीब पटेल, डॉ. मनीष मालवीय, डॉ. भूपेन्द्र गोलावटिया, डॉ. सुभाष भार्गव, डॉ. अमर राठौर, डॉ. नेहा कोहली, डॉ. अमिता गोलावटिया, डॉ. मनीषा भंडारी, डॉ. प्रांजली भारद्वाज की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया। पंजीयन औषधि वितरण एवं पंचकर्म कार्य में लीलाधर पंवार, राधेश्याम सोलंकी, ओम कुंवर, संजु कुमरे, दीपमाला परमार, काजल जैन, निर्मला रावल, रेणुका सक्तावत, सविता राठौर, निर्मला भूटानी, चर्तुभुज तिवारी, संजय शर्मा, शरद जेम्स, प्रदीप सोलंकी आदि का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिवंगत शहीदों की स्मृति में सभी चिकित्सक, स्टाफ के सदस्य एवं उपस्थित जनसमुदाय ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद जैन ने किया तथा आभार डॉ. राहुल मंडलोई ने माना।