देवास। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव में चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौच करने, तोडफ़ोड करने की धमकी देने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने पर जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को म.प्र. चिकित्सा अधिकारी संघ जिला शाखा द्वारा ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव में 28 जनवरी को सायं 5 बजे दुर्घटना में घायल दो मरीजों को उपचार के लिये लाया गया था। घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉ. अरूप विश्वास एवं डॉ. जी एस बघेल द्वारा उक्त घायल मरीजों का तत्काल उपचार किया गया और अत्यंत गंभीर रूप से घायल मरीज बंटी को इंदौर रेफर किया गया। इसके बावदजू भी उपचार के दौरान असामाजिक तत्वों दिनेश यादव, अनिल यादव, धर्मेन्द्र यादव, रवि यादव, रामदास पंवार एवं उनके अन्य साथियों द्वारा घायल मरीजों के उपचार के दौरान शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा किया गया और डॉ. जी एस बघेल मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करके गाली गलौच की गयी और अस्पताल सहित शासकीय आवास गृहों में भी तोड़ फोड की धमकी दी गयी है। असामाजिक तत्वों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने एवं खातेगांव छोडने की धमकी दी है। उक्त असामाजिक तत्वों के डर एवं दहशत से पूर्व में डॉ. गौरव त्रिपाठी एवं डॉ. सारिका त्रिपाठी खातेगांव छोड चुके हैं। अस्पतालों में सुरक्षा का पूर्णत: अभाव होने के कारण एवं उक्त घटना के 5 दिन बाद भी प्रकरण पंजीबद्ध नहीं होने से जिले के समस्त चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण उद्वेलित एवं आक्रोशित हैं। डॉक्टरों ने मांग की है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव में 28 जनवरी को घायल मरीजों को उपचार के दौरान शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा करने और डॉ. ए.के. विश्वास चिकित्सा अधिकारी, डॉ. जी एस बघेल मुख्य खण्ड चिकित्सा अस्पताल सहित शासकीय आवास गृहों में तोडफोड करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध शीघ्र प्रकरण पंजीबद्ध कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। विदित रहे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगंाव में कोई भी चिकित्सा अधिकारी पदस्थ नहीं है इसलिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागली से डॉ. जी.एस. बघेल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संदलपुर से डॉ. अरूप मिश्रा को खातेगांव में कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया है। यदि उक्त असामाजिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प कर दी जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी। इस अवसर पर म.प्र. चिकित्सा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. बिडवई, उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुजराती, सचिव डॉ. आर.सी.वर्मा, सहसचिव डॉ. जीवन , डॉ. अजरूद्दीन शेख, मीडिया प्रभारी डॉ. तारीख एहमद शेख, डॉ. लोकेश मीणा, डॉ. कैलाश कल्याणे, डॉ. योगेश वालिम्बे, डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. विजय नागर, डॉ. हेमंत पटेल, डॉ.जुबेर शाह, डॉ. मनोज त्रिपाठी, डॉ. मोहित दुबे, डॉ. तबरेज शेख,डॉ. ऋषि श्रीवास्तव, डॉ. रिजवान कुरेशी, डॉ. आयुष आचार्य, डॉ. अरूष विश्वास, डॉ. गणपत बघेल, डॉ. मनोज पाटीदार, डॉ. राजीव काटको, डॉ. प्रवीण मीणा, डॉ. अमित मालाकार संभागीय सचिव आदि उपस्थित थे।
Related Posts '
02 OCT
योग गुरु ने की 24 घंटे बिना अन्न जल के साधना
योग गुरु ने की 24 घंटे बिना अन्न जल के साधना देवास।...
02 OCT
गांधी जयंती व स्वच्छता पखवाडा अन्तर्गत हुआ कार्यक्रम
- स्वच्छता चेम्पियनों व संस्थाओं का हुआ...
02 OCT
चेस क्लब के खिलाड़ियों ने कलेक्टर गुप्ता की उपस्थिति में केक काटकर उत्सव मनाया
-------------- देवास 02 अक्टूबर 2024/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग...
30 SEP
’’सायबर अवेअरनेस’’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ
------------ देवास 30 सितम्बर 2024/ भारत सरकार युवा...
30 SEP
नो दिन नो कार से होगा वायु गुणवत्ता मे सुधार
- सीएनडी वेस्ट मुक्त शहर के लिए वाहनों को दी हरी...