देवास । मुस्लिमों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में पथ प्रदर्शक जैसी संस्था का अभूतपूर्व योगदान है और संस्था और इसके सभी सदस्य इसके लिए बधाई के पात्र हैं । उक्त बात देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने बच्चों को चेक वितरित करते समय कहीं । अवसर था उन 6 मुस्लिम बच्चों को चेक वितरित करने का जिन्होंने पिछले साल 10वीं में मध्य प्रदेश बोर्ड की प्रवीण सूची में जिले में अपना स्थान बना कर शहर एवं समाज का नाम गौरान्वित किया था उक्त सभी बच्चों का सम्मान पिछले साल मुस्लिम सामाजिक संस्था पथ प्रदर्शक ने मल्हार स्मृति मंदिर हॉल में किया था यह वही विद्यार्थी हैं जिन्होंने पथ प्रदर्शक की मेरिट की लिस्ट में भी अपना स्थान बनाया था वहीं पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने इन सभी बच्चों को विधायक निधि से पांच पांच हज़ार रु इनाम देने की घोषणा की थी ।
इस कार्यक्रम में आज मुस्लिम समाज के इन सभी बच्चों को श्रीमती पवार ने अपने निवास स्थान पर बुलाकर चेक वितरित किए और कहा जिस तरह की मेहनत आप लोगों के भविष्य के लिए संस्था कर रही है आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उस पर खरे उतरे और खूब पढ़ाई करें और संस्था का और समाज का नाम शहर एवं प्रदेश में गौरान्वित करें ।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ए आर शेख, पूर्व अध्यक्ष डॉ रईस कुरेशी, संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद अफजल खान, सचिव आदिल पठान सर, समाजसेवी एवं संस्था के सदस्य कदरुद्दीन कुरैशी, एडवोकेट तनवीर शेख, एडवोकेट हकीम पटेल, इदरीस गोरी एवं संस्था के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे ।