देवास। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ऑरेंजेस सोशल वेलफेयर सोसाईटी दीन दुखियों व जरूरतमंदों की मदद के लिये निरंतर कार्य कर रही है। अपने सामाजिक व जनकल्याणकारी गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए देवास शहर की एक गरीब कन्या का विवाह कराया और संस्था के सभी सदस्यों ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया। संस्था अध्यक्ष मनोज पटेल ने बताया कि हम पिछले कई वर्षो से सामाजिक कार्य करते आ रहे है जिसमें संपूर्ण म.प्र. में जिला स्तरीय शिविरो के माध्यम से जन्मजात कटे होठ एवं कटे तालु से पीडि़त लगभग 7000 से भी अधिक बच्चों की निशुल्क सर्जरी करवा चुके हैं। संस्था के वरिष्ठ महेश पंवार ने बताया कि हमने शहर में नेकी की दीवार की शुरूआत की जिसमें जो आपके पास अधिक है वो यहां छोड जावे और जो आपको जरूरत है वो याहं से ले जावे। यहां से अभी तक हजारों की संख्या में कपड़े, बरतन, खिलौने, जूते चप्पल व अन्य सामान जरूरतमंदों ने प्राप्त किया बाद में सरकार ने नेकी की दीवार को आनन्दम नाम दिया। संस्था के अरशद शेख ने बताया कि संस्था ने जिला चिकित्सालय देवास में पालना गृह की स्थापना की है जिसमें हमने अपील की है कि कोइ भी अपना अनचाहा बच्चा फेंके नहीं बल्कि पालना गृह में छोड जावे। जल्द ही हम जिले के अन्य स्थानों पर भी इसकी शुरूआत करेंगे। संस्था के सौरभ ठाकुर ने बताया कि हमने म.प्र. के कैंसर से पीडि़त, लीवर ट्रांसप्लांट, हिप रिपलेसमेंट पैरों की सर्जरी, हृदय मे छेद आदि गंभीर बीमारियों से पीडित बच्चों की सर्जरी करवाई है। संस्था के श्रीकांत कृष्णमूर्ति ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कृत्रिम हाथ वितरण शिविर में लगातार दो वर्षो से हमने 10 से ज्यादा हितग्राहियों को नि:शुल्क हाथ उपलब्ध करवाया है। संस्था की प्रियंका तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष मनोज पटेल को जियो दिल से अवार्ड मिल चुका है जो संपूर्ण भारत में सिर्फ 18 लोगों को मिला था। संस्था को जवाहरलाल नेहरू कैंसर हास्पिटल भोपाल ने उत्कृष्ट काय्र के लिये सम्मानित किया है। संस्था ने अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करतेे हुए अपील की है कि अगर कोई भी जरूरतमंद हो तो वह अध्यक्ष मनोज पटेल से संपर्क करे।
Related Posts '
23 MAR
अपराधिक न्याय व्यवस्था को और अधिक त्वरित, सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने हेतु सभी स्तंभ एक मंच पर
देवास जिले को पायलट के रूप में किया गया चयनित,...
22 MAR
सायबर फ्रॉड में गई धनराशि पुनः खाते में वापस आने वाले आवेदको के साथ पुलिस अधीक्षक ने की बातचीत
सायबर फ्रॉड में गई धनराशि पुनः खाते में वापस आने...
22 MAR
किसानों को राहत देने हेतु ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाने की मांग
किसानों को राहत देने हेतु ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाने...
21 MAR
मात्र 6 घण्टे में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
मात्र 6 घण्टे में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार पुरानी...
19 MAR
दीवाली की रात पेट्रोल पंप पर हत्या करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दी आजीवन कारावास की सजा
दीवाली की रात पेट्रोल पंप पर हत्या करने वाले...