देवास। जू-जित्सू एसोसिएशन म.प्र. एवं यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाडियों ने 1,2,3,4 फरवरी को कोचि, केरल में आयोजित राष्ट्रीय जू-जित्सू प्रतियोगिता मे सीनियर, जुनियर, सब जूनियर वर्ग में अलग अलग वजन समूह व अलग अलग इवेंटो में पदकों की झडी लगाई। म.प्र. जू-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष व टीम कोच सेन्साई विजेन्द्र खरसोदिया ने बताया कि राष्ट्रीय जू-जित्सू प्रतियोगिता में म.प्र. के खिलाडियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कई पदकों पर कब्जा कर अपना लोहा मनवाया । प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग का चयन 1 से 5 मार्च को अबू दाबी(यू.ए.ई.)में आयोजित वल्र्ड चैम्पियनशिप में चयन हुआ है। वहीं सीनियर पदक विजेता खिलाडी 18 वें एशियन गेम्स जकार्ता(इंडोनेशिया) के संभावित खिलाडियों में अपनी जगह सुनिश्चित की। प्रतियोगिता में नेवाजा, फाइटिंग सिस्टम, कान्टेक्ट जू-जित्सू, नोगि एवं डुओ-सो सिस्टम इवेंट के मुकाबले हुए हैं, जिसमें म.प्र. के खिलाडी बालिका वर्ग में रोहिणी कलम देवास 49 किग्रा सीनियर वर्ग में 1 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य पदक, रश्मि कलम देवास 49 किग्रा सीनियर वर्ग में 1 रजत, 2 कांस्य, रेणुका कलम देवास 49 जूनियर वर्ग में 1 स्वर्ण, 1 रजत, 2 कांस्य, पूजा रावत धार 56 किग्रा जूनियर वर्ग 1 स्वर्ण, 1 रजत, 2 कांस्य पदक हासिल किए ।
बालक वर्ग में मुकेश शर्मा देवास 62 किग्रा सीनियर कांस्य पदक, ऋषभ त्रिवेदी देवास 77 किग्रा सीनियर कांस्य पदक, रवि कुशाह भोपाल 62 किग्रा 1 स्वर्ण, 1 कांस्य, कुंदन सोलंकी इंदौर 56 किग्रा 2 स्वर्ण, 1 कांस्य, पप्पू शिंदे सोनकच्छ सोडुओ में 1 रजत, विशाल शर्मा सोनकच्छ 56 किग्रा में कांस्य पदक, आकाश पटेल इंदौर 56 किग्रा जूनियर कांस्य पदक, सिद्धार्थ मूले धार 91 किग्रा जूनियर 3 स्वर्ण पदक, हितेश चंद्रवंशी शाजापुर 66 किग्रा में कांस्य पदक, नयन चौधरी इंदौर 40 किग्रा सब जूनियर ने कांस्य पदक। इन खिलाडियों अपने अपने वजह समूह में पदक प्राप्त कर म.प्र. का नाम रोशन किया । देवास आगमन पर खिलाडियों का भव्य स्वागत कर संस्था संरक्षक विधायक गायत्री राजे पवार , महापौर सुभाष शर्मा, अबरार एहमद शेख,अभय श्रीवास, प्रेम परमार, रजनीश साहू, दिलेर पारासनिया, विनोद सोलंकी, बाबू पलासिाया, अनिकेत चौधरी, वेदेही शर्मा, सुयश खरे, रितिक सोलंकी, वैभव लिमकर आदि ने बधाई दी। टीम कोच विजेन्द्र खरसोदिया व टीम मैनेजर जीवनसिंह पंवार रहे।