फागण आयो रे चलो श्याम के द्वार…..
देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर के संस्थापक श्याम शर्मा व नितेश बंसल ने बताया कि खाटू श्याम जी की निशान यात्रा आज दिनांक 10 फरवरी को ट्रेन से रवाना होगी। 111 श्याम भक्त यात्रा में शामिल होंगे, भक्त 11 फरवरी को जयपुर से बस द्वारा खाटू श्याम जी पहुंचेगे । रिंगस रोड पर कर्णावती भवन में 111 पवित्र निशानों की पूजा अर्चना कर पवित्र ज्योत प्रज्वलित कर श्याम प्रभु को चूरमे का भोग लगाया जायेगा व बाबा की महा आरती होगी। इसके पश्चात 111 भक्त हाथो में निशान लेकर श्याम प्रभु का गुणगान करते हुए रंग गुलाल खेलते हुए शीश के दानी श्याम बाबा के मंदिर यात्रा पहुंचेगी यहां भक्त बाबा को निशान अर्पण कर श्याम बाबा का आशीर्वाद लेंगे। यात्रा में देवास के श्याम भक्तो के अलावा रतलाम, धार, दिल्ली, फरीदाबाद, अम्बाला व गंगानगर के श्याम भक्त भी शामिल होंगे। उक्त जानकारी यात्रा के आयोजक ओम प्रकाश बंसल ने दी।