14 फरवरी को फाग उत्सव एवं विशाल भजन संध्या….
देवास। रविवार को खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गई। प्रवक्ता अमित पंडित ने बताया कि यात्रा नयापुरा राम मंदिर से प्रारंभ होकर खाटू श्याम मंदिर अमृत नगर पहुंची । यात्रा में वाजयंत्री पर भक्त बाबा के निशानों के साथ नृत्य करते हुए चल रहे थे। रथ में खाटू बाबा विराजमान थे गुलाब की पंखुडियों , फूलों एवं इत्र से बाबा का श्रृंगार किया था, दर्शनार्थी पवित्र ज्योत के दर्शन कर रहे थे। मार्ग में बाबा के भक्त झूमते नाचते बाबा के जयकारे लगाते चल रहे थे। यात्रा में विशेषरूप से महाराज विक्रमसिंह पवार, महापौर प्रतिनिधि विमल शर्मा, एल्डरमेन भरत चौधरी, पार्षद ममता शर्मा, जयसिंह ठाकुर, कल्याण भूतड़ा, रमेश व्यास, नरेन्द्र मूंदड़ा, पवन विजयवर्गीय, संजय कसेरा, प्रदीप माहेश्वरी, जे.पी. शर्मा, जगदीश शर्मा, राजू अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, पियुष शर्मा, राजेश कचोलिया, गणेश विजयवर्गीय, मुकेश चौधरी एवं खाटू भक्त उपस्थित रहे। यात्रा खाटू श्याम मंदिर अमृत नगर पहुंंची जहां बाबा की महाआरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया ।
अमित पंडित ने बताया कि खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा 14 फरवरी बुधवार को सायं 8.11 से फाग महोत्सव एवं खाटू वाले की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रजनी राजस्थानी एवं हरमहेन्द्रपालसिंह रोमी खाटू श्याम के भजनों की मधुर प्रस्तुति देंगे। समिति ने श्रद्धालु भक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर फाग उत्सव एवं भजनों का आनंद अवश्य लेवें।