स्नेह सम्मेलन के दूसरे दिन हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवास व स्व. तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, देवास के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक स्नेहसम्मेलन के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के रंग से महाविद्यालय परिसर सराबोर रहा। श्रीकृ.प. महाविद्यालय प्रांगण में दोनों कॉलेज के छात्रों के अपूर्व उल्लास एवं उत्साह से भारी चहल-पहल अलसुबह से देर शाम तक दिखाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय अतिथियों द्वारा सरस्वती वंदन और अर्चन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुती डॉ. वेणू त्रिवेदी द्वारा दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य आतिथि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार तथा मनोज राजानी रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर रेखा वर्मा ने की। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीषपारीक, सांसद प्रतिनिधि नयन कानूनगो, अजीत भल्ला, विक्रम पटेल, सुरेन्द्रसिंह गौड़, ज्योति चितले पत्रकार चंद्रप्रकाश शर्मा एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमर जलोदिया थे।
कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एस.जाधव, विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के. श्रीवास्तव, के.पी.महा. के प्राचार्य डॉ. एस.एल.वरे, छात्र संघ प्रभारी डॉ. आदित्य लुणावत एवं डॉ. एस.पी.एस. राणा मंचासीन थे।
अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से दोनों महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष मिताली सिंह परिहार, ललिना सारोलिया तथा कॉलेज के पूर्व छात्र जितेन्द्रसिंह गौड़, हर्षप्रतापसिंह गौड़, एवं अन्य छात्रों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहें मनोज राजानी ने कॉलेज से जुडी पुरानी यादों को साझा किया तथा स्व. तुकोजीराव पवार से प्रगाढ मित्रता का भी संदर्भ दिया। इस संघर्षशील दौर में छात्र शक्ति को लगन और मेहनत से अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया।
विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने अपने संबोधन में स्नेह सम्मेलन को युवाओं के व्यक्तित्व निखारने एंव अपनी प्रतिभाओं के परिमार्जन का अवसर बताते हुए कहा कि आप खूब आनंद करें यह स्नेह सम्मेलन आपकेव्यक्तित्व को निखारने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए वे सदैव तत्पर हैें। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं छात्रसंघ अध्यक्ष ललिना सारोलिया ने पंजाब के महाराजा रणजीतसिंह की उदारता का संस्मरण सुनाते हुए महाविद्यालय में आडिटोरियम की मांग रखी जिसे श्रीमंतराजे ने तुरंत स्वीकार कर घोषणा की कि वे शासन स्तर पर प्रयास कर आडिटोरियम हेतु बजट स्वीकृत करवाएंगी एवं आडिटोरियम में आवश्यक संसाधनों एवं सुविधाओं हेतु अपनी विधायक निधि से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। जिसका समस्त उपस्थित प्राध्यापकों, अतिथियों तथा छात्र -छात्राओं ने खडे होकर करतल ध्वनि से स्वागत किया।
तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा दोनों महाविद्यालयों के निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों एवं कक्षा प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए पूर्व महापौर रेखा वर्मा ने कहा कि स्नेह सम्मेलन युवाओं के आनंद का उत्सव होता हैं। इसमे पूरी उर्जा और उमंग के साथ प्रतिभागिता करना चाहिए। उन्होन उम्मीद जताई की इन्हीं विद्यार्थियों में से कोई उस्ताद रज्जबअली खा, कुमार गंधर्व या प्रो. नईम जैसे बनकर विश्व के मानचित्र में देवास नगर का नाम रोषनकरेंगे।
दोनों महाविद्यालय के प्राध्यापकों के सहयोग, छात्रों की अनुशासनबद्ध उपस्थिति एवं विविध विषयों जैसे बालिका बचाओं-बालिका पढाओं-देष का विकास करो, ध्यान केन्द्रीत अध्ययन पर रोचक एवं मनमोहक नृत्य, गायन, मिमिक्री व नाट्य प्रस्तुतियां देकर प्रतिभागियों ने अंत तक कार्यक्रम में रोचकता बनाए रखी जिसका उपस्थितजन ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. दीप्ति ढवले, डॉ. रश्मि ठाकुर, डॉ. मुधकर ठोमरे, डॉ. विद्या माहेश्वरी, डॉ. अजय काले, डॉ. जरीना लोहावाला,डॉ. ममता झाला,डॉ. मंजू सक्सेना, डॉ. धुपकरिया, नीरज जैन,डॉ. नरेश कुमार, प्रो. विवेक अवस्थी, प्रो. संजय गाडगे, डॉ. मनोज सोनगरा, डॉ. मनोज मालवीय, डॉ. जया गुरनानी, संग्रामसिंह साठे, विज्ञान महाविद्यालय के डॉ. वन्दना मिश्रा, डॉ. एन.पी. राजपूत, डॉ. वी.वी.मूर्ती, डॉ. किरण कुमार साधव, प्रो. मंजू चौहान, डॉ. प्रमोद पलाश्या, डॉ. ममता शाक्य, डॉ. संजय सिंह बरोनिया, डॉ. प्रीति मालवीय, डॉ. शशि सोलंकी, प्रो. प्रेमलता चौहान,अतिथि विद्वान प्रो. जितेन्द्रसिंह राजपूत, प्रो.कमल जटिया, टीना धारीवाल, दीपक श्रीवास, संदीप नागर, श्याम नायक, अंकित सक्सेना, नाजनीन खान, प्रो. ममता बरोनिया, मनीष पवार, प्रो. वंदना देशमुख, तथा फोटोग्राफर अमित मालवीय एवं पंकज सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विज्ञान महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष मिताली सिंह परिहार तथा के.पी. महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष ललिना सारोलिया ने किया तथा आभार छात्र संघ सचिव रंजना पाण्डे ने व्यक्तकिया।
12 फरवरी के कार्यक्रम
स्नेहसम्मेलन के समापन समारोह में आज 12 फरवरी को पुरस्कार वितरण, आरर्केस्ट्रा तथा स्नेहभोज का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा, सारस्वत अतिथि कान्तिलाल बावरिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवानसिंह चावडा तथा सूरजसिंह गौड़, राजेन्द्रसिंह बैस, मनीष चौधरी तथा सिद्धार्थ माहुलकर के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply