हेल्लोकिड्स-लिटिल स्टार (प्ले स्कूल) 33 राधागंज देवास ब्रांच में वार्षिकोत्सव दिनांक 11 फ़रवरी 2018 को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया!!
नन्हें-मुन्ने बच्चों की रंगा रंग प्रस्तुतियों ने सभी लोगों का दिल जीता और साथ ही साथ स्वच्छ्ता और सड़क सुरक्षा का संदेश भी रोल प्ले के माध्यम से दिया!
वर्तमान में पालकों में इंटरनेट की बढ़ती व्यस्तता से बच्चो की अनदेखी को बच्चों ने बड़ी ही समझदारी से अवगत कराया!
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका टीना विल्सन ने किया,डांस कोरियोग्राफ शिक्षिका सोनिया जाधव ने किया और आभार स्कूल इंचार्ज श्रीमती विजया सिंह ने माना!!