तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का समापन

देवास। श्री कृ.प.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय देवास के त्रिदिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का संयुक्त समापन समारोह 12फरवरी को अग्रणी महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सज्जनसिंह वर्मा पूर्व सांसद रहे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ इंका कार्यकर्ता भगवानसिंह चावडा ने की। मनोज राजानी सचिव म.प्र. कांग्रेस कमेटी, राजेन्द्रसिहं बैस जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम मुकाती जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, सुधीर शर्मा प्रवक्ता कांग्रेस ने विषिष्ट अतिथि के रूप में मंच को गरिमा प्रदान की। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.एल.वरे, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.श्रीवास्तव, विधि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.अजय कुमार चौहान ,छात्रसंघ प्रभारी डॉ. आदित्य लुणावत, डॉ. प्रमोद पलासिया, जितेन्द्रसिंह गौड, हर्षप्रताप सिंह गौड सम्मानीय मंच पर आसीन रहे।
अराध्या वीणापाणी के समक्ष अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवलन, माल्र्यापण से आरम्भ हुआ समारोह में मॉ शारदे की अराधना को शादाब खान ने स्वर दिए।
आंगुतक अतिथियों का स्वागत दोनो महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापको, छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ ही अनेक उर्जावान, सक्रिय कार्यकर्ता विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
विषिष्ट अतिथि राजेन्द्रसिंह बैस ने लम्बे अंतराल के बाद आयोजित स्नेहसम्मेलन हेतु कार्य कर रहे छात्रों की पूरी टीम की प्रसन्नसा करते हुए बधाई दी।मुख्य अतिथि सज्जनसिंह वर्मा ने अपने उद्बोधन में वार्षिकोत्सव की पंरम्परा को पुन: आरम्भ कर नए इतिहास को लिखने वाली महाविद्यालय की युवा तरूणाई को आंदोलित करनेवाले अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र युवा शक्ति में वह ज़ज्बा हैं जिससे सरकारे हिल सकती है, झुक सकती है। युवादेश की शक्ति है। नौजवानों के कंधो पर सम्पूर्ण देश का भार हैं उनके कंधो को मजबूत करने के प्रयास किया जाने चाहिए। स्नेह सम्मेेलन का आयोजन भी एक ऐसा ही प्रयास है। अध्यक्षीय उद्बोधन में भगवानसिंह चावडा ने महाविद्यालय से जुडी अपने अतीत की स्मृतियों को बताते हुए अपने छात्रसंघ अध्यक्ष पद के कार्यो को भी याद किया। कर्मशील युवा विपरित परिस्थितियों में भी बिना नाम और पद के भी सदैव कर्म हेतु अग्रसर रहता है।
दोनों महाविद्यालयों में सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया । छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं रांगोली सज्जा हेतु डॉ. प्रतिमा रायकवार के साथ ही कलाकार छात्रों को एवं श्रेष्ठ कार्य हेतु राधेश्याम चौधरी सहा.ग्रेड-3 एवं पूर्व छात्र जितेन्द्रसिंह गौड का विशेष सम्मान किया गया। छात्र आनंद परमार ने सज्जनसिंह वर्मा का स्पॉट पोट्रेट बनाकर उन्हें भेंट किया।
इसी अवसर पर आर्केस्ट्रा पार्टी का भी आयोजन रखा गया जिन्होंने मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित श्रोताओं के बीच विभिन्न मधुर प्रस्तुतियॉ दी। इसी क्रम में डॉ.एस.पी.एस.राणा एवं डॉ. संजयसिंह बरोनिया की गायन प्रस्तुतियों ने छात्रों की खुब वाह-वाही बटोरी । वार्षिक उत्सव के सभी कार्यक्रम प्राध्यापकों एवं छात्रों के परस्पर सांमाजस्य से सुचारू रूप से सम्पन्न हुए।
इस अवसर पर डॉ. दीप्ति ढवले, डॉ. रश्मि ठाकुर, डॉ. मुधकर ठोमरे, डॉ. विद्या माहेश्वरी, डॉ. अजय काले, डॉ. जरीना लोहावाला,डॉ. ममता झाला,डॉ. मंजू सक्सेना, डॉ. धुपकरिया, नीरज जैन,डॉ. नरेश कुमार, प्रो. विवेक अवस्थी, प्रो. संजय गाडगे, डॉ. मनोज सोनगरा, डॉ. मनोज मालवीय, डॉ. जयागुरनानी, संग्रामसिंह साठे, विज्ञान महाविद्यालय के डॉ. वन्दना मिश्रा, डॉ. एन.पी. राजपूत, डॉ. वी.वी.मूर्ती, डॉ. किरण कुमार साधव, प्रो. मंजूचौहान, डॉ. प्रमोद पलाश्या, डॉ. ममता शाक्य, डॉ. संजयसिंह बरोनिया, डॉ. प्रीति मालवीय, डॉ. शशि सोलंकी, प्रो. प्रेमलता चौहान,अतिथि विद्वान प्रो. जितेन्द्रसिंह राजपूत, प्रो.कमल जटिया, श्रीमती टीना धारीवाल, दीपक श्रीवास, संदीप नागर,श्याम नायक, अंकित सक्सेना, नाजनीन खान, प्रो. ममता बरोनिया, मनीष पवार, प्रो. वंदना देशमुख, तथा फोटोग्राफर अमित मालवीय एवं पंकज सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.एस.पी.एस राणा के निर्देशन में छात्रसंघ अध्यक्ष ललिना सारोलिया एवं मिताली परिहार ने किया। आभार उपाध्यक्ष अरबाज मंसूरी ने माना। स्नेहसम्मेलन के अंतमें जितेन्द्रसिंह गौड के सौजन्य से माधुर्यभोज भी रखागया ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply