देवास। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से भर्ती केम्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्युरिटी स्कील काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेट जवासा नीमच द्वारा 19 फरवरी को शा. उ.मा.वि. सोनकच्छ में , 20 फरवरी को शा. उ.मा.वि. टोंकखुर्द में, 21 फरवरी को शा.उ.मा.वि. कन्नौद में, 22 फरवरी को शा. उ.मा.वि. खातेगांव, 23 फरवरी को शा. उ.मा.वि.बागली मे तथा 24 फरवरी को शा.मा.वि. क्रमांक 3 (नई बिल्डिंग)के.पी. कॉलेज के पीछे देवास में प्रात: 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस हेतु बेरोजगार अभ्यार्थी जिनकी योग्यता 10 वीं पास या फेल हो एवं उम्र 20 से 35 वर्ष, लम्बाई 168 सेमी हो एवं सुपरवाईजर (अधिकारी) 12 वीं पास आयु 20 से 35 वर्ष लम्बाई 170 सेमी हो आवेदन कर सकते हैं। जो बेरोजगार अभ्यार्थी इसका लाभ लेना चाहते है वे उक्त तिथियों पर अपनी 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची की छायाप्रति, 2 फोटो एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रूपये के साथ उपरोक्त स्थानों पर उपस्थित हो सकते हैं। इसमें प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीयकृत बैंकों औद्योगिक प्रतिष्ठाानों जैसे एस.बी.आई. बैंक, यश बैंक, ओरियन्टल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सोलर प्लांट, रिलायंस, टाटा, बिरला, खजुराहो के किले, सांची स्तूप, पीथमपुर, आयशर कंपनी, इंदौर एवं दिल्ली व गुडगांव, हीरो होंडा कंपनी में 9 से 12 हजार रूपये मासिक वेतन पर रखा जाएगा।