देवास। हर व्यक्ति साक्षर बने विशेषकर वह जरूरतमंद बच्चे जो महंगे प्राइवेट स्कूल नहीं जा सकते उनको घर बैठे उच्च दर्जे की शिक्षा मिले वह भी निशुल्क इसी भाव से काम करता है क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसाइटी उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । संस्था में 50 से ज्यादा लोग जुड़े हैं जिन्हें उनके क्षेत्र में महारथ हासिल है, फिर चाहे वह मेडिकल, शिक्षा, फिजिकल फिटनेस कौशल विकास ड्राइंग पेंटिंग गायन एवं अन्य शामिल है।
संस्था द्वारा स्कूलों में कैरियर काउंसलिंग भी की जाती है और काउंसलिंग के बाद स्कूली बच्चों को प्रेरित किया जाता है कि उनके घर से कोई भी पुराना स्कूली बैग लाकर संस्था को दें फिर संस्था यह बैग को ठीक करा कर उन जरूरतमंद बच्चों को प्रदान करती है जिनके पास नहीं होते है उनके लिये जॉय फुल बैग्स के तहत यह मुहिम चलाई गई , जिसका बहुत ही सकारात्मक प्रतिसाद रहा । उक्त जानकारी संस्था के डायरेक्टर दीपक शर्मा ने दी।