रंगारंग कार्यक्रम के साथ विदाई समारोह हुआ

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व साथ ही विद्याथ्रियों को भविष्य में अपने देश व माता-पिता के प्रति अपने दायित्ववों को निभाने एवं उनके प्रति आदर करने व भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रतिवर्षानुसार कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के लिये रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इसी अवसर पर विद्यालय द्वारा विशिष्ट छात्र-छात्राओं को अलग-अलग वर्गो में उनकी विशेषताओं के आधार पर अमन सक्सेना को मिस्टर सी.आई.ए. व कु. शिवानी जसवानी को मिस सी.आई.ए. एवं कु. अंजली उनियाल को मोस्ट रेग्यूलर, कु. अपर्णा भार्गव को मोस्ट पापुलर व सुमुख खांबते को मोस्ट कर्टियस एवं अनंत शर्मा को मोस्ट स्टूडियस (साईंस) व कु. अक्षिता गगरानी को मोस्ट स्डूडियस (कामर्स) के खिताब से नवाजा गया।
इसी के साथ सभी अध्यापकों की ओर से कु. प्रियांशी खेतवानी को बेस्ट स्टूडेंट का खिताब दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ विद्यार्थियों को विद्यालय के समस्त स्टाॅफ द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएॅं दी गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply