विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में हुए उपस्थित
हाथ उठाकर विशाल जनसमुदाय ने आयोजन सफल बनाने का प्रण लिया
देवास। गिरिराजजी, कामतगिरी, गिरनारजी, कैलाश मानसरोवर एवं पालीताणा सिद्धाचल आदि पवित्र पर्वतों की होने वाली परिक्रमा के ही अनुसार देवास में विराजित माँ चामुण्डा एवं माँ तुलजा भवानी के पवित्र पर्वत की होने वाली आगामी परिक्रमा को लेकर माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भवानी भक्त मण्डल की वृहद बैठक का आयोजन मंगलवार को हुआ। यह परिक्रमा पांचवे वर्ष में प्रवेश कर रही है। प्रत्येक वर्ष की परिक्रमा में क्रमश: श्रद्धालुओ की हजारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बैठक में नगर के अनेकों समाज, आध्यात्मिक संगठन, व्यापारिक संगठन, महिला संगठन, रामायण मंडल, भजन मंडल, सुंदरकाण्ड मंडल एवं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।
मीडिया प्रभारी विजय जैन के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष यह परिक्रमा चैत्री नवरात्रि के एक सप्ताह पूर्व 11 मार्च रविवार को निकाली जाएगी। चैत्री नवरात्रि के प्रथम एवं द्वितीय रविवार को गुड़ी पड़वा एवं राम नवमी होने से सभी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। साथ ही पर्वत परिक्रमा को भव्य एवं सुंदर बनाने के लिये कई सुझाव दिए गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि पर्वत परिक्रमा का यह अनुष्ठान श्रद्धा एवं आस्था से जुड़ा पूर्णत: धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन है। यह परिक्रमा देवास की शान एवं पहचान बन चुकी है। हम सभी को मिलकर इस वर्ष परिक्रमा को भव्य स्वरूप प्रदान करना है। उपस्थित विशाल जन समुदाय ने हाथ उठाकर परिक्रमा यात्रा को सफल बनाने का प्रण लिया। भागवताचार्य पं. राकेश पंड्या ने परिक्रमा के महत्व को समझाते हुए कहा कि देवी देवताओं की परिक्रमा से ऐसे पुण्य का उपार्जन होता है जिसके बल पर प्रत्येक मन वांछित की प्राप्ति हो जाती है। तीनों लोकों में परिक्रमा करने का विशिष्ट महत्व है। भजन गायक द्वारका मंत्री एवं राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव ने गीत एवं कविताओं के माध्यम से नगरवासियों से इस आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विजय पंडित,यज्ञदत्त परसाई, आनंद कोठारी, अतुल सोनी, मंजूबाला जैन, अर्पित अग्रवाल, विपुल अग्रवाल,देवेन्द्र बंसल, विपिन रघुवंशी, संजय महाजन, रमेश अग्रवाल,वीणा महाजन, राखी झालानी, प्रिया शर्मा, राम यादव, अशोक राठौर, हेमराज पहलवान, शैलू मोरे, राकेश सोलंकी,कैलाश दशोरे, बलराम प्रजापति, आशीष अग्रवाल, सोनू पंजाबी, मुकुल अग्रवाल, अनुज जायसवाल आदि सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक सोमानी ने किया तथा आभार चेतना राठौर ने माना।