मुक्तिधाम मार्ग एवं अन्य मार्गो के निर्माण का शुभारंभ

मुक्तिधाम मार्ग एवं अन्य मार्गो के निर्माण का शुभारंभ
76 लाख की लागत से निर्मित होंगे मार्ग
20 लाख की लागत से होगा नाला निर्माण
देवास। शहर के मुख्य मुक्ति धाम मार्ग के सुदृढीकरण हेतु 20 लाख की लागत के मार्ग सीमेंटीकरण का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुभाष शर्मा, महाराज विक्रमसिंह पवार के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष ओम जोशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मदनलाल कहार, कमल बैरवा, वार्ड 37 एवं 41 के पार्षद व मेयर इन काउंसिल सदस्य यशवंत हरोडे, सत्यनारायण वर्मा आदि उपस्थित रहे।
उक्त मार्ग क्षेत्र की पुलिया से मुक्तिधाम द्वार तक निर्मित होगा जिससे मुक्तिधाम जाने वाले लोगों को अंतिम यात्रा में जाने की सुविधा होगी। मुक्तिधाम मार्ग के आसपास के नाले का निर्माण 20 लाख की लागत से मार्ग निर्माण के साथ ही होगा।
वार्ड 7 एवं 8 में 56 लाख की लागत से मार्गो का निर्माण होगा
विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, महाराज विक्रमसिंह पवार द्वारा वार्ड 7 एवं 8 में 56 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मार्गो के निर्माण का शुभारंभ वार्ड पार्षदों शहनाज रईस खान, राजकुंवर, डॉ. देपाल कुशवाह के साथ किया गया। वार्ड 7 इटावा क्षेत्र में गल्र्स कॉलेज के पीछे के मार्ग का निर्माण 16 लाख की लागत से होगा तथा वार्ड क्र. 8 में त्रिलोक नगर टंकी के पास 10 लाख की लागत व बगीचे से राम मंदिर इटावा तक के मार्ग का निर्माण 30 लाख की लागत से किया जावेगा।
इन अवसरों पर महामंत्री संतोष पंचोली, इमरान दर्पण, अरूण काटे, विजेन्द्र राणा सहित वार्ड के रामाजी पहलवान, सिद्धार्थ मोदी, डॉ. भालचंद तिवारी, वासुदेव परमार, देवेन्द्र्र नवगोत्री, अशोक राठौर, मनोज डोडिया, बाबू परमार, सुनील डोडिया, संदीप चावड़ा, निगम कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, उपयंत्री सौरभ त्रिपाठी, विजय जाधव आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply