देवास। आज पूरी दुनिया वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के दुष्परिणाम भुगत रही है, इस गंभीर समस्या को देखते हुए हमने अतिआवश्यक पेड बचाओ अभियान शुरू किया है। प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ऑरेंजेस सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज पटेल ने केन्द्रीय विद्यालय देवास के सभी बच्चों से पेड बचाने की प्रतिज्ञा दिलाकर अभियान की शुरूआत की। सभी बच्चों ने शपथ ली कि हम जीवन भर पेपर का कम से कम प्रयोग करेंगे, हर वर्ष अपनी सारी किताबें पढने के बाद अपने जूनियर को देंगे, हम हर साल कम से कम एक नयो पौधा लगाएंगे और पेड बनने तक उसकी देखभाल करेंगे। पटेल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि किताबों के पुन: इस्तेमाल से हम एक स्कूल से 150 से 200 पेड कटने से बचा सकते हैं। सिर्फ देवास जिले के सभी प्रायवेट और सरकारी स्कूल मिलकर हर साल लगभग 25 से 30 हजार पेड बचा सकते हैं। किताबों के पुन: इस्तेमाल से पेड के साथ साथ प्रशासन और पेरेंट का काफी सारा पैसा भी बच जायेगा। दुनिया में बहुत से देशों में स्कूल और कॉलेजों में किताबों का पुन: इस्तेमाल किया जाता है। और इसके बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। संस्था के अरशद शेख ने बताया कि इस अभियान को हम संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारंभ कर रहे है जिससे नयी किताबों की मांग में भारी कमी आएगी और पेड कटने से बचेंगे। संस्था के वरिष्ठ महेश पंवार ने केन्द्रीय विद्यालय देवास के प्राचार्य का आभार व्यक्त किया।
Related Posts '
18 JUL
अमलतास यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सीखी साइबर सुरक्षा की बारीकियाँ
अमलतास यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सीखी साइबर...
17 JUL
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 मे देवास राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 मे देवास राष्ट्रपति सम्मान...
16 JUL
देवास में हुआ एमएसएमई कार्यशाला का आयोजन
देवास में हुआ एमएसएमई कार्यशाला का आयोजन उद्योगों...
15 JUL
पुलिस ने मोटरसाईकल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मोटरसाईकल चोरी के आरोपी को किया...