देवास। श्रीमंत तुकोजीराव पवार की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय सीनियर ओपन पुरूष वालीवाल प्रतियोगिता का फायनल मैच ब्रदर्स क्लब इंदौर तथा व्हालीवाल इंडोर फीडर सेंटर देवास के बीच आधी रात तक बड़ी कशमश पूर्ण चला और अंतत: बाजी ब्रदर्स क्लब इंदौर के हाथ लगी। इस मैच के साक्षी बने पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह, नगर निगम सभापति अंसार एहमद हाथीवाले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार एवं सैकडों वालीवाल पे्रेमी।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरित करते हुए पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह ने कहा कि लगातार प्रतियोगिता खेलते रहने से खिलाडियों में और उनके खेल में निखार आता है। अध्यक्षता करते हुए नगर निगम सभापति अंसार एहमद हाथीवालों ने विधायक गायत्री राजे पवार का खिलाडियों को संदेश देकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवास कि खिलाडियों को सहयोग देने की बात कही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, एल्डरमेन गुणपालसिंह पंवार, भाजपा वरिष्ठ नेता जुगनु गोस्वामी मंच पर उपस्थित थे। आयोजन समिति तथा खिलाडियों द्वारा आधीरात तक मैच में उपस्थित रहने पर अतिथियों का आभार माना गया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत खेल अधिकारी रूचि शर्मा, जितेन्द्र पंवार, विकास सांगते, विकास केसवाल, सलीम शेख, आर.डी.भार्गव, कृतिका मालवीय, राजेश बराना, अजीम शेख, राजीव चौहान, शफीकुद्दीन कुरेशी, विशाल पडियार, आर.डी.पठारिया, शाहरूख खान, आर.बी.विद्यार्थी, आतिश माली ने किया। खेल अधिकारी रूचि शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया एवं आभार जावेद पठान ने माना।
परिणाम इस प्रकार रहे
प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये एवं कप ब्रदर्स क्लब इंदौर , द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपये एवं कप व्ही.आई.एफ.सी. देवास, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये एवं कप अटल खेल परिसर इंदौर, बेस्ट प्लेयर अर्जुन (ब्रदर्स क्लब) बेस्ट अटेकर नितिन पहाडिया (ब्रदर्स क्लब), बेस्ट लिबरो तन्मय मेहता (व्हालीवाल इंडोर फीडर सेंटर), बेस्ट सर्विसेस विक्रांत राय (व्हालीवाल इंडोर फीडर सेंटर) को मिला। मैच के निर्णायक चेतन पंवार, हेमंत सेंगर, अभिषेक कुमरावत, शाहरूख खान रहे।