पर्वत परिक्रमा को लेकर कल निकलेगी निमंत्रण यात्रा

मोहन वर्मा, देवास
………………………………….
देवास। शहर में चैत्र नवरात्रि में माँ चामुंडा और माँ तुलजा भवानी के पर्वत टेकरी पर प्रतिवर्ष होने वाली “ पर्वत परिक्रमा “ आगामी 11 मार्च को निकाली जा रही है .चुंकि 18 मार्च को घट स्थापना और 25 मार्च को रामनवमी है इसलिए इस बार ये यात्रा 11 मार्च रविवार को निकाली जा रही है. इस यात्रा में अधिक से अधिक शहरवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कल नगर और द्वार निमंत्रण यात्रा निकाली जायेगी जो शाम 4 बजे सयाजी द्वार से प्रारंभ होगी।
    यात्रा संयोजक समाजसेवी दुर्गेश अग्रवाल ने यात्रा की तेय्यारियों को लेकर आयोजित की गई एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि देश के वृन्दावन में निकलने वाली गिरिराज परिक्रमा, चित्रकूट की कोमद गिरी पर्वत परिक्रमा की तरह ही देवास के श्रद्धा और आस्था के केन्द्र माँ चामुंडा की टेकरी की पर्वत परिक्रमा के विचार को लेकर चार वर्ष पहले मात्र तीन चार सौ साथियों के साथ एक छोटी सी शुरुवात की थी जिसमे शहरवासियों के उत्साहजनक भागीदारी से बीते वर्ष तक श्रधालुओं की संख्या 15 हजार से अधिक हो गई.इस बार ये यात्रा का पांचवा वर्ष है और अनेक आकर्षणों के साथ 11 मार्च को निकली जाने वाली इस यात्रा में इस बार संख्या 30 हजार से अधिक होने का अनुमान है।
   गौरतलब है कि ये यात्रा पूर्णतया गैर राजनैतिक होकर इसमें शहर के सभी राजनैतिक दलों के, धार्मिक,सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के लोग स्वैच्छिक रूप से शामिल होकर इसे भव्य और आकर्षक रूप देते है.इस बार भी यात्रा के परिक्रमा मार्ग में संस्कार भारती द्वारा आकर्षक और अनूठी रांगोली बनाई जायेगी,वहीं शहर के ख्यात भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी.यात्रा में गुजराती गरबा डांडिया रास,महाराष्ट्रीयन झांझ, राजस्थानी लोक नृत्य,दलुआ के गणगौर मण्डल के भजन और नृत्य, वनवासियों का मण्डल की थाप पर नृत्य तथा भारत भर की प्रसिद्ध नो देवियों की पवित्र ज्योत का दर्शन लाभ आकर्षण के केन्द्र रहेंगे।

यात्रा में सभी की अधिकाधिक भागीदारी को लेकर आयोजन समिति के भारत चौधरी ने बताया कि इस यात्रा को लेकर शहर के विभिन्न धार्मिक,सामाजिक,व्यापारिक संगठनों सहित महिलाओं में विशेष रूप से उत्साह देखा गया है।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply