एकेडमिक कॉन्वेंट स्कूल में हुआ पुरस्कार वितरण

देवास। एकेडमिक कॉन्वेंट स्कूल सनसिटी पार्ट 2 में पूरे वर्ष भर कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. परिमला श्रीनिवासन एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विजय श्रीवास्तव थे। अध्यक्षता हाईकोर्ट एडव्होकेट मनोज श्रीवास्तव ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य जोस पी वर्गिस ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के साथ भविष्य में स्कूल की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पश्चात क्रिकेट, रंगोली, टेग ऑफ वार, खो-खो, चेयर रेस, डॅ्राईंग, हैण्ड राइटिंग, शत प्रतिशत उपस्थिति,अवार्ड फार एक्सिलेंस, स्टार आफ मेरिट केे पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण उप प्राचार्य मंजु ममगेन ने दिया तथा आभार प्रशासनिक अधिकारी विकास सहस्त्रबुद्धे ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply