हम छू लेंगे आसमां: जिलास्तरीय काउंसलिंग केंद्र का केपी कॉलेज में शुभारंभ 

देवास। मुख्यमंत्री विद्यार्थी भविष्य निर्माण योजना के अन्तर्गत 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये कॅरियर काउंसलिंग हेतु श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को जिलास्तरीय काउंसलिंग केन्द्र बनाया गया। इसका उद्घाटन जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष पारीख, सांसद प्रतिनिधि नयन कानूनगो, प्राचार्य डॉ.एस.एल. वरे एवं नोडल अधिकारी डॉ. आदित्य लूणावत द्वारा किया गया। यह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अत्याधिक महत्वाकांक्षी योजना है। प्रथम चरण में 21 से 30 मई तक मप्र बोर्ड आफ  हायर सेकंडरी की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यार्थी की रुचि, योग्यता, क्षमता एवं अवसर के आधार पर कॅरियर संबंधी जानकारी एवं परामर्श दिया जायेगा। इस योजना में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग संयुक्त रूप से शामिल हैं। विभाग एवं देश के प्रसिद्ध एनजीओ श्यामची आई फाउंडेशन ने मिलकर विद्यार्थियों के दिशा-दर्शन एवं परामर्श के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पोर्टल बनाया है। प्रदेश के सभी काउंसलिंग सेन्टर पर आवश्यक संख्या में इटरनेट युक्त कम्प्यूटर्स की व्यवस्था की गयी है ताकि विद्यार्थी उक्त पोर्टल पर अपना पंजीयन करे एवं आवश्यक जानकारी, परामर्श करे एवं तत्पश्चात अपना फीडबैक जमा करें। महाविद्यालय के काउंसलर्स एवं प्राध्यापकों की राय में सही समय पर सही मार्गदर्शन प्रदान करने वाली यह योजना निश्चित रूप से प्रदेश एवं देश को कुशल एवं कौशल से परिपूर्ण युवा प्रदान कर प्रदेश एवं देश के विकास की गति को एक नया आयाम देगी। इस अवसर पर काउंसलर डॉ. अजय काले, डॉ. जी.डी. सोनी एवं डॉ. विजय वर्मा उपस्थित थे। साथ ही स्टाफ  के सदस्य प्रो. संजय गाडगे, डॉ. रश्मि ठाकुर सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply