सद्गुरू श्री शीलनाथ धुनी संस्थान पर कलापिनी कोमकली ने दी भजनों की प्रस्तुति

देवास। श्री शीलनाथ भक्त मण्डल के तत्वावधान में सद्गुरू श्री शीलनाथ धुनी संस्थान मल्हार के सभागृह में नारायणकुटी आश्रम के स्वामी श्री सुरेशानंदजी के सानिध्य एवं जिला पुलिस अधीक्षक अंशुमनसिंह के मुख्य आतिथ्य में 20 मई को सुप्रसिद्ध गायिका कलापिनी कोमकली द्वारा भजनांजलि में संत शिरोमणि श्री तुकराम महाराज, योगी श्री गोरखनाथ जी एवं संत श्री कबीर के प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर उपस्थित भक्तजनों ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर भुवनेश कोमकली भी उपस्थित थे। सुश्री कलापिनी के भजन के पूर्व शीलनाथ भजन मण्डल के प्रमुख सुभाष यादव, जयसिंह, संतोष, सुरेश नाथ, मुकेश नाथ्ज्ञ एवं एडव्होकेट श्री निगम के द्वारा सद्गुरू के चरणों में तीन भजनों की श्रवणीय प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के आरंभ में गणमान्य अतिथियों एवं कलाकारों का पुष्पगुच्छ से स्वागत धुनि संस्थान ट्रस्ट व श्री शीलनाथ भक्त मण्डल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन भक्तजनों द्वारा आयोजित भोजन प्रसादी के वितरण के साथ किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply