नागरिकों को सुरक्षित आवागमन की सुविधाओं में राजोदा एवं पालनगर बायपास के विस्तार में अंडर ब्रिज एवं ब्रिज निर्माण पर चर्चा हुई

देवास। शहर के बायपास से लगे वार्डो में कालुखेडी तालाब के इनलेट भरने, मक्सी रोड चौराहे के दोनों तरफ ब्राह्मण खेड़ा, आवास नगर के नालों के निर्माण, पानी निकासी मार्ग, बिलावली जल वितरण लाईन, शंकरगढ की पहाडी से वर्षा के पानी को मीठा तालाब एवं बालगढ में आंतरिक पुलिया के माध्यम से पहुंचाने तथा पालनगर एवं राजोदा मार्गो के विस्तार में ब्रिज, अंडर ब्रिज निर्माणों के संबंध में महापौर सुभाष शर्मा के साथ शासन की एम पी आर डी सी बायपास कंपनी एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से बायपास का भ्रमण कर इन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जावेंगे। भ्रमण में एम पी आर डी सी के जनरल मैनेजर पी.डी वैश्य बायपास के कंसलटेंट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस संबंध में एक बैठक भी बायपास कंपनी ऑफिस में संपन्न हुई।
महापौर ने बताया कि वर्तमान में बायपास के विस्तार में कालूखेडी के तालाब के इनलेट भरने का कार्य करने हेतु निर्णय लिया गया।
मक्सी बायपास के दोनों तरफ के नालों में ब्राह्मण खेडा एवं आवास नगर की पुलियाओं का निर्माण होना है। इसमें पानी की उचित निकासी भी की जाना है इस हेतु चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान निगम की बिलावली जल वितरण की पाईप लाईन शिफ्टिंग करने, मीठा तालाब, बालगढ़ तालाब के गहरीकरण कार्य केे पश्चात तालाबों की जल संग्रहण क्षमता में वृद्धि होने से शंकरगढ की पहाड़ी से वर्षाकाल में आने वाले पानी को इन तालाबों तक सुगमता से पहुंचने हेतु बायपास के आंतरिक मार्गो का सुधार, निर्माण किया जावेगा। नागरिकों को सुरक्षित आवागमन की सुविधाओं में राजोदा एवं पालनगर बायपास के विस्तार में अंडर ब्रिज एवं ब्रिज निर्माण पर चर्चा हुई। महापौर ने बताया कि एम आर डी सी द्वारा निगम की उक्त मांगों पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रस्तुत किए जाएंगे जिनकी स्वीकृति भी शीघ्र होगी। इस अवसर पर एल्डरमेन भरत चौधरी, निगम उपयंत्री सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply