सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी का 10वी व 12 वी का परिणाम शत्-प्रतिशत रहा

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये शत्-प्रतिशत परिणाम दिया।
अध्ययनरत् सभी छात्रों में से 75% छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। जिसमें निहारिका जायसवाल 95.2%, अनुष्का भार्गव 93% , सार्थक जोशी 92.6% , दीक्षा मकवाना 91% , महिका शर्मा 90.6% , अल्फेज शेख 90.4% के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये बाजी मारी।
कुल 29 छात्रों ने 80% से अधिक अंक हासिल किये।


साथ ही 12वी विज्ञान संकाय में सभी छात्र-छात्राएॅं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये व उच्चतम प्रतिशत अनंत शर्मा (96.2%), अमन सक्सेना (95.2%), अंजली उनियाल (94.4%), निहार जैन (93.8%), प्रियांशी खेतवानी (93%), सुमुख खांबते (90.2%) रहा।
इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में सभी छात्र-छात्राएॅं उत्तीर्ण हुये जिसमें अक्षिता गगरानी (93.8%), रिया जूनेजा (94.6%), तरूण गौड़ (91.2%) और रक्षित शारदा (91%) रहे।
विद्यालय के इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिये विद्यालय प्रबंधन व प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने सभी स्टाॅफ व छात्रों को बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply