केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर एवं म.प्र. शासन के दो मंत्री भाग लेंगे
देवास। म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री, देवास विधायक रहे श्रीमंत तुकोजीराव पवार की आदम कद प्रतिमा की स्थापना सयाजी द्वार पर नगर निगम देवास द्वारा स्थापित की गई है। प्रतिमा का अनावरण समारोह सयाजी द्वारा के सामने आयोजित किया गया है। आज 19 जून को सायं 4 बजे प्रतिमा का अनावरण केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के कर कमलों से होगा तथा समारोह भी उनके मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है। समारोह में म.प्र. शासन के मंत्री सुरेन्द्र पटवा, दीपक जोशी, सांसद मनोहर ऊटवाल, अजय प्रतापसिंह आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। विशेष अतिथि के रूप में देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार , सोनकच्छ विधायक राजेन्द्र वर्मा, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष सुरेश आर्य, विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत, बागली विधायक चम्पालाल देवड़ा, म.प्र.पा.पु.नि. अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, गौ सेवा संवर्धन बोर्ड उपाध्यक्ष नारायण व्यास, जिलाध्यक्ष भाजपा गोपीकृष्ण व्यास उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सुभाष शर्मा करेंगे ।
समारोह में म.प्र. जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभों का वितरण किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, राजीव आवास योजना, विधायक स्वेच्छानुदान, जनसंपर्क निधि, असंगठित श्रमिक कल्याण योजना, श्रमिक कर्मकार कल्याण योजना अंतर्गत विवाह सहायता, श्रमिक कर्मकार कल्याण योजना अंतर्गत सायकल अनुदान, मुख्यमंत्री आर्थिक, स्वरोजगार कल्याण योजना, कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, स्व सहायता समूह, आर्वती निधि सहायता के हितग्राहियों को हित लाभों का वितरण किया जाएगा।