बिजली गिरी, दो मासूमों की मौत, एक गंभीर
-उज्जैन जिले के खातीखेड़ी गांव में दु:खद हादसा, परिजन बदहवास, गांव में मातम
देवास। देवास जिले की सीमा से लगे तराना तहसील जिला उज्जैन के खातीखेड़ी गांव में रविवार शाम को हृदयविदारक हादसा हो गया। यहां कुछ बच्चों के ऊपर बिजली गिर गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन बच्चों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल देवास लाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने यश पिता मोहनलाल (12), चेतना पिता दिनेश (10) को मृत घोषित कर दिया जबकि चेतना की बहन तनिष्का पिता दिनेश (06) गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद परिजन बदहवास हैं, वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। हंसते-खेलते बच्चों पर इस तरह बिजली गिरना और उनकी जान जाने से हर कोई सदमे में है।