10वीं-12वीं का परिणाम: प्रदेश में जमी देवास की धाक, दसवीं में पहला, बारहवीं में नौंवा स्थान

सत्येंद्रसिंह राठौर. देवास

10वीं-12वीं का परिणाम: प्रदेश में देवास की धाक, दसवीं में पहला, बारहवीं में नौंवा स्थान
-दसवीं में जिले में 69.65 और बारहवीं में 81.41 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, छात्राओं ने फिर मारी बाजी
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शुक्रवार सुबह घोषित किए गए कक्षा दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणामों में देवास जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में अपनी धाक जमाई है। कक्षा दसवीं में 69.65 प्रतिशत परिणाम के साथ जहां देवास प्रदेश के 51 जिलों में अव्वल है, वहीं कक्षा बारहवीं में 81.41 प्रतिशत के साथ नौंवा स्थान हासिल किया है। वहीं प्रदेश की मेरिट में देवास जिले के 6 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है जिसमें बारहवीं के चार व कक्षा दसवीं के दो विद्यार्थी हैं। दोनों ही कक्षाओं के परिणामों में हमेशा की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए जिला शिक्षाधिकारी राजेंद्र खत्री व सहायक संचालक शिक्षा एससी द्विवेदी ने इसे विद्यार्थियों व शिक्षकों की मेहनत का परिणाम बताया है।
यह रही 10वीं की स्थिति
देवास जिले में कक्षा दसवीं में कुल 19063 परीक्षार्थी दर्ज थे जिसमें से 18884 शामिल हुए थे। इनमें से 13136 उत्तीर्ण रहे। 4190 को पूरक की पात्रता मिली। 6158 प्रथम, 6060 द्वितीय, 918 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। फेल होने वालों की संख्या मात्र 1532 रही। सफल छात्रों का प्रतिशत 67.97 और छात्राओं का 71.60 प्रतिशत रहा।
12वीं का परिणाम
कक्षा बारहवीं में जिले में कुल 12874 परीक्षार्थी थे जिसमें से 12821 ने परीक्षा दी थी। इसमें से 10438 पास हुए। 1287 को पूरक की पात्रता मिली और 1069 फेल रहे। प्रथम श्रेणी में 6266, द्वितीय श्रेणी में 3535 और तृतीय श्रेणी में 637 उत्र्तीण हुए। परीक्षा में 77.73 प्रतिशत छात्र व 86.17 छात्राएं सफल रहीं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply