“फिट देवास – स्मार्ट देवास” के लिए होने वाली “मिनी मेराथन” के लिए देवास शहर के लोग उत्साहित दिख रहे हे। इस आयोजन को लेकर महिला, पुरुष ओर स्कूल के विध्यार्थी अपने आवेदन जमा करा रहे हे।
“फिट देवास – स्मार्ट देवास” के विषय को लेकर प्रशासन के साथ – साथ कई सामाजिक संगठन, देवास के स्कूल एन. जी. ओ., ओर खेल जगत से जुड़े लोग भी इसमे अपना योगदान प्रदान करेगे।
साथ ही मिनी मेराथन को लेकर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज़ देवास ओर एकेडमी ऑफ इंदौर मेराथन हर पहलू पर कार्य कर रही हे। मिनी मेराथन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रशन www.indoremarathan.in/dewas-run या भास्कर के 25 सितंबर मे प्रकाशित फार्म फार्मेट को भर कर माँ चामुंडा एडवरटाईजिंग पर भी जमा करा सकते हे।
मिनी मेराथन दोड़ मे विशेष सहयोग अमलतास हास्पिटल उज्जैन रोड बांगर, सेन थाम एकेडमी भोपाल रोड, अंबर मिल्क मक्सी रोड, सेंट्रल इंडिया एकेडमी भोपाल रोड, फेथ फाउन्डेशन ग्लोबल स्कूल उज्जैन रोड, श्रेष्ठ मिल्क इंडिस्ट्रीज एरिया देवास का हे।