गायत्री प्रज्ञापीठ पर नि:शुल्क पिंडदान एवं तर्पण का आयोजन

पितरों की तृप्ति के लिए होगा पूजन
देवास । गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर पर 30 सितम्बर, 07 एवं 08 अक्टूबर को प्रात 07 बजे से निशुुल्क पिंडदान, तर्पण एवं पितृ यज्ञ का आयोजन किया जावेगा। जिसमें महिलाओं द्वारा भी पिंडदान किया जा सकता है। इस आयोजन में सामग्री की व्यवस्था निशुल्क रहेगी । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि पितरों की तृप्ति के लिए श्राद्ध पक्ष में पिंडदान, तर्पण एवं पितृ यज्ञ किया जाता है । श्राद्ध पक्ष में श्राद्ध करने से श्राद्ध करने वाले का भी कल्याण होता है । जो भी व्यक्ति श्रद्धा एवं शांत मन से विधिपूर्वक श्राद्ध करता है वह सभी पापों से रहित होकर मुक्ति को प्राप्त होता है । इसलिए सभी व्यक्तियों को अपने पितरों की तृप्ति तथा स्वयं के कल्याण के लिए श्राद्ध अवश्य करना चाहिए। श्राद्ध में पितृ पूजन के प्रभाव से पितृ दोष दूर होता है, परिवार में सुख शांति बनी रहती है तथा पितृदेव से आशीर्वाद मिलते हैं व पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है एवं सर्व देवता सहित पितृ तृप्त होते हैं
गायत्री प्रज्ञापीठ की संरक्षिका दुर्गादीदी एवं मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजेन्द्र पोरवाल ने समस्त भावनाशील एवं श्रद्धालुओं से आग्रह है कि अपने पितृगणों की तृप्ति के लिए नि:शुल्क पिंडदान, तर्पण एवं पितृयज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लेवें एवं पितृगणों का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply