राष्ट्रीय जुनियर जम्प रोप चैम्पियनशिप के लिए मप्र टीम पुष्कर रवाना

देवास। पुष्कर (राजस्थान ) में आयोजित होने वाली 15वीं जुनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए मप्र जम्प रोप टीम रवाना हुई। यह जानकारी देते हुए जम्प रोप एसोसिएशन मप्र के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया स्पर्धा 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक आयोजित होगी। म.प्र. की टीम में कुल 35 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से 17 खिलाड़ी देवास के हैं । खिलाडिय़ों को रवाना होने से पहले किट का वितरण सिटी कान्वेंट स्कूल में नगर निगम सभापति अंसार एहमद, सांसद प्रतिनिधि एवं देवास जिला जम्प रोप एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, विंध्याचल एकेडमी के प्राचार्य प्रतीक मेहरूनकर एवं सिटी कान्वेंट स्कूल के संचालक अजीज कुरैशी द्वारा किया गया। 
टीम को जीत की शुभकामनाओं के साथ विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार, अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ अध्यक्ष राजेश खत्री, सचिव दिनेश मिश्रा, शकील कादरी विशाल शर्मा, सुरेन्द्र राठौर, सुरेश चव्हाण, शकील शेख, अभय श्रीवास, विजेन्द्र खरसोदिया, प्रीति कीर, आदि ने रवाना किया। 
म.प्र. टीम में देवास के ये खिलाड़ी शामिल हैं ।
टीम में देवास से वाहिबा शेख, ऐश्वर्या सेंगर, युशरा खान, रेहा शेख, शिवानी प्रजापति, मंतशा शेख, गौतम ठाकुर, सार्थक सोलंकी, अली खान, आयुष चौबे, अमन सोलंकी, अजय यादव, सिद्देश मेहरूनकर, आदित्य मालवीय, प्रिंस मारकले, प्रद्युम्न डुडवे, मोहम्मद उजैर शेख
शामिल हैं। रेफरी जजेस सेमिनार मे सुशील सोनोने और रोहित यादव भागेदारी करेंगे । म.प्र. टीम के साथ ऑफिशियल अबरार एहमद शेख, दुर्गेश यादव, अर्जुन सोलंकी, मुकुंद झाला गए हैं ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply