स्कुल छात्रों के लिए इन्टेलेक्ट-2019 का आयोजन

प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान देवास, देवास क्षेत्र में प्रायोगिक तथा रोजगारोन्मुख ज्ञान प्रदान करने वाली अग्रणी संस्थान हैं | अपने उदेश्यों को सार्थकता प्रदान करने तथा सरकार द्वारा संचालित कौशल भारत के निर्माण में योगदान देने की उद्देश्य से संस्थान परिसर में स्कुल छात्रों के लिए इन्टेलेक्ट-2019 का आयोजन किया गया | श्री अनुराग शर्मा एस.पी. देवास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे तथा युवा उद्यमी श्री नीलेश माहेश्वरी सी.इ.ओ. एमोर्फिस टेक्नोलॉजीस इंदौर एवं श्री विक्रांत राठौर संस्थापक रोका टेक्नोलॉजीज सिंगापुर ने सम्मानीय अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाई | श्री अनुराग शर्मा ने प्रभावी उदबोधन में अपने जीवन के अनुभवों और अनुभूतियों का सार प्रस्तुत किया | आपने बताया कि लगन और मेहनत के सामने बाधाओं का कोई अस्तित्व नहीं होता | श्री माहेश्वरी ने अविष्कार, उत्सुकता, नवीनता से सृजन का माडल प्रस्तुत कर जीरो डिफेक्ट के साथ कार्य संपादन के लिए छात्रों को प्रेरित किया | श्री राठौर ने बताया कि अध्ययन ज्ञान मे अभिवृद्धि करता हैं | आपने मौजूदा साधनों के सुनियोजित उपयोग से ज्ञानार्जन पर बल दिया तथा बताया कि तकनीकी सुविधाओं की विपुलता की सार्थकता उसके सही दिशा में उपयोग में निहित हैं | कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती के वंदन के साथ किया गया | संस्थान निदेशक डा. अमिताभ जोशी ने प्रतिभागियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए सफल उपक्रमी बनने लिए आवश्यक गुणों पर प्रकश डाला तथा बताया की मूल्यपरक व्यवसाय सफलता का मूल मंत्र हैं | प्रेस्टीज एडुकेशन सोसाइटी के वाइस चैयेर मेन डा डेविश जी जैन के, छात्रों के नाम सन्देश का वाचन डा. जोशी द्वारा किया गया | शिक्षा के लिए अनुकूल परिस्थियों को प्रदान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए उन्होंने युवा भारत को अनेक शुभकामनायें दी |
कार्यक्रम में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में कुल 87 माँडल प्रदर्शित किये गए इन्नोवेटिव स्कुल के श्री अनस और सुश्री दामिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उत्कृष्ट विद्यालय से मयंक सोनी ने पोस्टर मेकिंग में तथा कृष्णपाल सिंह ने उद्यमी मेले में प्रथम स्थान प्राप्त किया | महाविद्यालय स्तर पर हिमांशु कुमावत अव्वल रहे | पुरुस्कार वितरण श्री हिमांशु मेहता के सानिध्य में किया गया | कार्यक्रम का संचालन डा. आशिमा जोशी ने किया एवं आभार श्रीमती अंजलि माधवानी ने माना |

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply