अच्छी शिक्षा से विद्यार्थियो के व्यक्तित्व का विकास होता है- मनोज चौधरी

इनोवेटिव पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल मे दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ
देवास। इनोवेटिव पब्लिक हायर सेकेण्डरी मे दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। प्राचार्य सैय्यद मकसूद अली ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी थे। अध्यक्षता नगर पुलिस अधीक्षक विजयशंकर द्विवेदी ने की। अतिथियो द्वारा विज्ञान चार्ट एवं माडल तथा आर्ट व ग्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमे विद्यार्थियो द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण, सुरक्षा, सोलर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा आदि के कई चार्ट एवं माडल विद्यार्थियो द्वारा बनाए गए। हिंदी, अंग्रेजी एवं उर्द्धू की स्वच्छ एवं सुंदर लेखन प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई, अतिथियो ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमे विद्यार्थी द्वारा सुंदर लेखन बहुत ही अच्छी लिखी गई थी, जिसे अतिथियो द्वारा काफी सराहा गया।
प्रारंभ मे अतिथियो का स्वागत संस्था सचिव मिर्जा मुसाईद बैग, सैय्यद मकसूद अली, चंद्रपालसिंह सोलंकी, मुजम्मिल मिर्जा, शकील अफगानी आदि ने किया।
अतिथियो द्वारा उन छात्र-छात्राओ को पुरूस्कृत किया गया। जिन्होने विद्यालय मे 100 प्रतिशत उपस्थित हुए एवं कक्षा मे अनुशासन बनाने मे अपनी अहम भूमिका निभाई तथा लेखन प्रतियोगिता विजेता-उपविजेता विद्यार्थियो को मेडल एवं प्रमाण पत्र भेंट कर पुरूस्कृत किया। मुख्य अतिथि मनोज चौधरी ने संबोंधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा से विद्यार्थियो के व्यक्तित्व का विकास होता है। क्योंकि विद्यार्थी को जीवन मे हर मोड़ पर शिक्षा की जरूरत पड़ती है। यहां के विद्यार्थी हमेशा नवाचार करते है। इस विद्यालय का जैसा नाम है, वैसा ही काम है। मैं विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टॉफ को बधाई देता हूँ, जो विद्यार्थियो को एक नई सोच के साथ शिक्षा प्रदान कर रहे है। अध्यक्षता कर रहे विजयशंकर द्विवेदी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि यहां के विद्यार्थियो मे अनुशासन कूट-कूट के भरा हुआ है। अनुशासन से ही विद्यार्थी जीवन मे आगे बढ़ता है। विद्यालय के वातावरण से मे काफी अभिभूत हूँ। इस अवसर पर मनोज ठाकुर, रजाक मिर्जा, पंकज देवलिया, हाजी इश्हाक कामदार, आदित्य दुबे, रईस शाह, मिर्जा मुशब्बीर बेग, सोहेल खान, एजाज खान आदि उपस्थित थे। संचालन सैय्यद मकसूद अली ने किया एवं आभार सदाकत अली ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply