गौरी योगा ग्रुप ने बच्चीयों ओर महिला के साथ मनाया महिला दिवस

योग शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती गौरी शेकटकर का आज देवास में नाम है।
योग प्रशिक्षण देने के अलावा भी उनका
“गौरी योग ग्रुप” अन्य गतिविधियों में भी सक्रियतापूर्वक सहभागिता करता है।
कई चैरिटी के कार्यों के अलावा “देवास
मैराथन ” में भी पूर्ण ग्रुप ने सक्रियता का प्रदर्शन किया।
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गौरी योग ग्रुप ने “SNS Foundation” के NGO मे वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों और महिलाओं के साथ समय बिताया।
उनके द्वारा निर्मित टेराकोटा, सिलाई,और अन्य सामग्री के विक्रय करने बाबत जानकारी ली और उसे सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply