ब्राइट स्टार सेन्ट्रल ऐकेडमी (सी.बी.एस.ई.) में दिनांक 21 जून 2019 (शुक्रवार) को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग‘‘ दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर संस्था के सी.ई.ओ. एस.पी.चैधरी, प्राचार्या संजीदा खान एवं युनुस खान के र्निदेषन में संस्था के शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं विर्धािर्थयों द्वारा योगा के अनेक आसन किये गये, तथा जीवन में योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।