देवास। पायोनियर पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय परिसर में स्वस्थ रहने के लिए सामूहिक रूप से दैनिक योग आसन प्राणायाम किया गए।
गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय से प्रशिषक प्रज्ञा दुबे ने योग आसन एवं प्राणायाम के माध्यम से प्राचार्य एवं शिक्षको को आत्म सुधार के विशेष सूत्र दिए।