भंवरीदेवी हत्याकांड: राजस्थान की पांच लाख की इनामी आरोपी नेमावर से गिरफ्तार

भंवरीदेवी हत्याकांड: राजस्थान की पांच लाख की इनामी आरोपी नेमावर से गिरफ्तार
देवास। तरह-तरह के अपराधियों के लिए देवास शहर व अंचल के कई क्षेत्र शरणस्थली बनते जा रहे हैं। यहां से पूर्व में कई बार अन्य जिलों व प्रदेशों के आरोपी पकड़े जा चुके हैं। अब जिले के अंतिम छोर पर बसे नेमावर से राजस्थान की एटीएस ने पांच लाख रुपए की इनामी आरोपी इंदिरा विश्नोई को गिरफ्तार किया है। यह राजस्थान के बहुचर्चित भंवरीदेवी हत्याकांड की मुख्य आरोपी है। बताया जा रहा है कि इंदिरा के नेमावर क्षेत्र में नर्मदा के तटीय इलाकों में कहीं होने की पुख्ता सूचना मिली थी और एटीएस राजस्थान की टीम की कई दिनों से क्षेत्र में पैनी नजर थी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply