हनुमानजी की 21 फीट ऊंची प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा, और बढ़ी माता टेकरी परिक्रमा मार्ग की रौनक

हनुमानजी की 21 फीट ऊंची प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा, और बढ़ी माता टेकरी परिक्रमा मार्ग की रौनक
देवास। माता टेकरी के परिक्रमा मार्ग (पाथ-वे) पर राधागंज की ओर के हिस्से में अंजनिलाल हनुमानजी महाराज की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा शनिवार शाम को की गई। इस अवसर पर भजन मंडली द्वारा सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई। हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर महाआरती की गई। 21 फीट ऊंची इस आकर्षक प्रतिमा के प्रतिष्ठित होने के बाद माता टेकरी के परिक्रमा मार्ग की रौनक और बढ़ गई है। पहले दिन पाथ-वे पर भ्रमण करने वाले श्रद्धालुओं ने हनुमानजी की नवनिर्मित प्रतिमा के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने टेकरी के सौन्दर्यीकरण एवं मूर्ति स्थापना के लिए जिला प्रशासन की खुले दिल से प्रशंसा की। हनुमानजी की पूर्व मुखी यह प्रतिमा टेकरी पर रोप-वे के नीचे स्थापित है। शहर के भोपाल चौराहा, राधागंज, पुलिस लाइन और भोपाल रोड से यह प्रतिमा आकर्षक स्वरूप में दिखाई देती है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply