उग्र हुआ किसान आंदोलन, तीन जगह बलवा, आधा दर्जन लोग घायल
देवास। शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अब उग्र और हिंसक हो गया है। आसपास के जिलों शाजापुर, इंदौर में बवाल के बाद देवास में विवादों का दौर शुरू हो गया है। कल रात बावडिय़ा, कैलादेवी चौराहा में सब्जी बेचने वालों से मारपीट कर उनके ठेले पलटा दिए गए। वहीं कल दिन में भवानीसागर में एक डेयरी में दूध में जबरन नींबू डाल गए, विरोध करने पर धमकाया गया। औद्योगिक थाने में दो, नाहर दरवाजा थाने में एक प्रकरण दर्ज किया गया है जिनमें बलवा सहित अन्य धाराएं लगी हैं।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अनुसार अंकित निवासी जवाहरनगर ने रिपोर्ट लिखाई है कि अर्जुन पटेल निवासी सुनवानी महाकाल व त्रिलोक पटेल निवासी सुकल्या सहित 40-50 लोग कैलादेवी चौराहा पर कल रात आए और सामान फेंक दिया, ठेले पलटाकर डंडों से मारपीट की गई। मारपीट में कैलाश, विष्णु, नरेंद्र आदि को चोट आई। उधर इसी थाने में महेंद्र मालवीय ने रिपोर्ट लिखाई कि बावडिय़ा में उक्त आरोपियों ने मारपीट कर ठेले पलट दिए। मारपीट में नीरज, सीताराम, राजेश, लोकेंद्र आदि घायल हुए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 147, 149, 323, 294, 506, 427 के तहत केस दर्ज किया है। वहीं नाहर दरवाजा पुलिस के अनुसार भवानी सागर में एक दूध डेयरी पर पहुंचे छगन चौधरी, विशाल पाटीदार, रवि चौधरी सहित 20-25 अन्य लोगों ने दूध में नींबू डाले, मना करने पर गालीगलौज करते हुए धमकाया गया। दिलीप धाकड़ ने बलवा व अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
चौराहे-चौराहे पर फोर्स तैनात
इधर रविवार को किसानों का विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित है। इसे देखते हुए चौराहे-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टोरेट के आसपास बेरिकेडिंग की जा रही है, वज्र व फायर बिग्रेड वाहनों को भी तैनात किया जा रहा है। कलेक्टोरेट के आसपास चारों ओर पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है।