मारपीट व धमकाकर किया दुष्कर्म, फिर कराया गर्भपात

मारपीट व धमकाकर किया दुष्कर्म, फिर कराया गर्भपात
देवास। देवास-बरोठा रोड स्थित ग्राम बरखेड़ाकोतापाई में एक महिला के साथ गांव के ही एक आरोपी ने माारपीट कर व डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। बाद में जबरदस्ती उसका गर्भपात करवाया गया। मामले में बरोठा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
बरोठा पुलिस के मुताबिक बरखेड़ाकोतापाई निवासी 38 वर्षीय महिला ने थाने में आवेदन देकर उसके साथ हुई घटना का उल्लेख किया था। आवेदन की जांच में पुलिस को यह पता चला कि घटना काफी पहले की है, मारपीट होने के कारण महिला अपने मायके चली गई थी। आवेदन की जांच होने के बाद पुलिस ने आरोपी अर्जुन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस ने इस बात की जांच शुरू की है कि दुष्कर्म की घटना कब हुई थी और गर्भपात कब और कहां कराया गया। इसके लिए कौन से अस्पताल में महिला को ले जाया गया था। जानकारी के मुताबिक महिला के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply