मंदसौर में किसानों की मौत के विरोध में कल देवास बंद, दूध डेयरियों में लगी बंद की सूचना

मंदसौर में किसानों की मौत के विरोध में कल देवास बंद, दूध डेयरियों में लगी बंद की सूचना
देवास। एक जून से चल रहा किसानों का आंदोलन मंदसौर जिले में मंगलवार को उग्र हो गया। वहां गोली लगने से पांच किसानों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर हैं। इसके विरोध में बुधवार को देवास बंद का आह्वान किसान संगठनों व कांग्रेस ने अलग-अलग किया है। कांग्रेस जहां सुबह से दोपहर दो बजे तक बाजार बंद करवाएगी वहीं किसान संगठनों की ओर से समय को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। कांग्रेसी सुबह करीब साढ़े नौ बजे जवाहर चौक स्थित कार्यालय से बंद करवाने के लिए शहर में निकलेंगे। वहीं मंदसौर की घटना के विरोध में युवक कांग्रेस ने कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन कर अफसरों को चूडिय़ां देने का प्रयास किया। धरना दिया और फिर रैली निकाली जिसमें कल बंद रखने की सूचना व सहयोग का जिक्र किया गया। उधर किसान संगठनों के बंद को लेकर अधिकृत रूप से कुछ भी सूचना नहीं मिली है लेकिन उनका आंदोलन कांग्रेस की तुलना में अधिक उग्र होने की आशंका जताई जा रही है। संभव है कि वो पेट्रोल पंप, मेडिकल आदि आवश्यक दुकानों को भी न खुलने दें। उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव व राहुल भैया बुधवार को मंदसौर जाने की तैयारी में हैं, ये देवास बायपास पर स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे। शाम होते-होते कई दूध डेयरियों पर सूचना लिख दी गई कि कल डेयरी बंद रहेगी। बंद के चलते दूध डेयरियों, सब्जी की दुकानों व पेट्रोल पंपों पर भीड़ आम दिनों की तुलना में अधिक लग रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply