एक-एक करोड़ का मुआवजा देकर किसानों की लाशों पर राजनीति कर रहे सीएम-अरुण यादव

एक-एक करोड़ का मुआवजा देकर किसानों की लाशों पर राजनीति कर रहे सीएम-अरुण यादव
-भोपाल से मंदसौर जाते समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव, विस नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह ने बायपास पर की मीडिया से चर्चा
देवास। आंदोलन के दौरान मंदसौर में किसानों की हत्या के लिए प्रदेश सरकार और सीएम शिवराजसिंह चौहान जिम्मेदार हैं। हत्या के बाद एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देकर सीएम लाशों पर राजनीति कर रहे हैं। सरकार यदि किसान हितैषी होती तो किसानों और उनकी समस्याओं का ध्यान रखती।
आज सुबह भोपाल से मंदसौर जाते समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने रेतमंडी बायपास चौराहे पर मीडियाकर्मियों से मंदसौर मामले को लेकर चर्चा के दौरान यह बात कही। यादव के साथ मौजूद विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह ने कहा जब किसान आंदोलन शुरू हुआ था तो सीएम सो रहे थे। जब जागे तो एक संगठन से बाले-बाले समझौता कर लिया और किसानों का ध्यान नहीं दिया और मंदसौर में किसानों की हत्या करवा दी गई। उन्होंने कहा कांग्रेस ने किसानों के आंदोलन को हाईजैक नहीं किया बल्कि उनकी जायज मांगों का समर्थन किया जा रहा है। यादव व सिंह के साथ जीतू पटवारी भी मौजूद थे। बायपास पर करीब एक घंटे तक खड़े होकर कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
बंद के दौरान रोकी ट्रेन
शहर बंद के दौरान कांग्रेसियों व किसानों ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को कुछ देर तक रोके रखा। इस दौरान लोग इंजन पर चढऩे के साथ ही ट्रेन के आगे पटरी पर खड़े हो गए थे। इससे पहले सुबह कांग्रेसियों और किसानों ने बाइकों से घूमकर शहर में दुकानों को बंद कराया। बंद का काफी असर देखने को मिला, हालांकि कुछ दुकानदारों ने आधा शटर गिराकर व्यापार चालू रखा। शहर के दर्जनभर से अधिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था।
चापड़ा-हाटपीपल्या में वाहनों में तोडफ़ोड़, आग लगाई
चापड़ा व हाटपीपल्या में किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया। यहां पर कई वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। कई मार्गों पर चक्काजाम करने व कुछ वाहनों में आग लगाने की भी सूचना है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply