सभी मांगों के लिए संवेदनशीलता से काम कर रही है सरकार, मंत्री पटवा व जोशी ने की शांति की अपील
-कलेक्टर-एसपी लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग, प्रभावित क्षेत्रों में भी पहुंचे
देवास। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र पटवा सहित शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने जिले के किसानों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा है कि धैर्य और शांति रखें। हमें ऐसा कोई काम नहीं करना है, जिससे देवास का नाम लज्जित हो। मंत्रियों ने अपनी अपील में कहा है कि सरकार किसानों की सभी मांगों के लिए संवेदनशीलता से काम कर रही है। उधर कलेक्टर आशुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह ने भी जिले के सभी किसानों से शांति का आह्वान किया है। कलेक्टर और एसपी लगातार जिले की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और प्रभावित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। सभी कार्यपालिक दंडाधिकारियों को भी फील्ड में तैनात किया गया है और पुलिस बल भी मौके पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि हम संयमपूर्वक स्थिति का सामना कर रहे हैं और उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जिले के ग्रामीणों और किसानों पर भरोसा है कि वह शांति भंग नहीं होने देंगे। उधर जिले में कानून व्यवस्था के लिए अनुभागवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजस्व निरीक्षक व पटवारियों को भी रखें साथ
कलेक्टर अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर सतत रूप से भ्रमण करें। अपने साथ अधीनस्थ अधिकारियों, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को भी साथ रखें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शहर में छोटी से छोटी गतिविधियों पर ध्यान रखें जो कानून एवं व्यवस्था को बाधित करती हों। किसी भी घटना की जानकारी से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दें।