कल बवाल करने वालों पर बलवे के केस, पुलिस ने शुरू की धरपकड़
-नेवरी फाटा क्षेत्र सहित जिले के अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात
देवास। मंदसौर में किसानों की मौत के बाद देवास जिले में दूसरे दिन पूरी तरह शांति नहीं हो सकी है। कुछ जगह धारा 144 के प्रभावी होने को धता बताते हुए किसान जमा होकर बैठकें कर रहे हैं। नेवरी फाटा सहित अंचल में अन्य जगह और शहर में पुलिस बल मुस्तैद है।
उधर कल जिन-जिन थाना क्षेत्रों में बवाल हुआ था वहां आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। नेवरी फाटा क्षेत्र में फायर बिग्रेड में तोडफ़ोड़ कर आग लगाने के मामले में ग्राम आमलाताज के धीरज, धर्मेंद्र, पप्पू सहित दो दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ देवनारायण लोधी निवासी भौंरासा की रिपोर्ट पर बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अन्य थानों में प्रकरण दर्ज करने संबंधी प्रक्रिया चल रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीन दर्जन से अधिक को पकड़ा जा चुका है। कल जिलेभर में 200 से अधिक वाहन, थाने, पुलिस चौकी फूंकने के बाद भी पुलिस की डेली क्राइम रिपोर्ट में आगजनी के एक भी मामले में केस दर्ज होने का जिक्र नहीं है। शहर में सीआरपीएफ की टुकडिय़ां भी पहुंच गई हैं जिन्हें अंचल के आवश्यक स्थानों पर भेजा जा रहा है।