राष्ट्र सन्त मुनि श्री पुलक सागर जी महाराज का पुष्पगिरी तीर्थ पर भव्यमंगल प्रवेश

देवास। राष्ट्रसन्त मुनि श्री 108 पुलक सागर जी महाराज सूरत से चातुर्मास सम्पन्न करके प्रतिदिन 30 किलोमीटर पद बिहार करके आज 28 नवम्बर गुरुवार को पुष्पगिरी तीर्थ पर अपने गुरु के दर्शन करेगे ओर भव्य महामिलन भी होगा।
मुनि श्री पुलक सागर जी भव्य शोभायात्रा के रूप में पुष्पगिरी पहुँचेगे
अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच परिवार के राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप बडज़ात्या ने बताया कि पुलक मन्च परिवार इंदौर ओर आष्टा के सदस्य बेंड बाजे के साथ हजारों सदस्य एक ड्रेस कोड में अपने गुरु मुनि श्री पुलक सागर जी के प्रवेश में शोभायात्रा में भक्ति के साथ प्रवेश करवाएंगे ओर गुरु शिष्य मिलन के समय उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी संजय कटारिया ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply