इंदौर-बैतूल हाईवे पर ट्रक में आग लगाई, बस में तोडफ़ोड़, पूरे जिले में धारा 144 प्रभावी
देवास। देवास जिले में किसानों के हिंसक प्रदर्शन के दूसरे दिन गुरुवार को उग्र किसानों ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर भमोरी क्षेत्र में उपद्रव करते हुए एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। वहीं एक बस (श्रीराम सर्विस) में पथराव कर तोडफ़ोड़ की गई। इसी मार्ग पर कुछ अन्य जगह भी तोडफ़ोड़ का प्रयास किया गया है। उधर तोडफ़ोड़ व आगजनी पर अंकुश नहीं लगने की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में धारा 144 प्रभावी कर दी गई है। धरना, जुलूस, रैली करने व शस्त्र प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई है। उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी पुलिस कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि देवास में आई सीआरपीएफ की टुकडिय़ों को जल्द ही जिले के प्रमुख तीन हाईवे एबी रोड, इंदौर-बैतूल हाईवे और देवास-भोपाल मार्ग पर विशेष रूप से तैनात किया जा सकता है।