मस्जिद के पास बन रहे ऑफिस के मामले में नायब काजी सहित 15 लोगों को नोटिस

मस्जिद के पास बन रहे ऑफिस के मामले में नायब काजी सहित 15 लोगों को नोटिस
देवास।  ईदगाह जामा मस्जिद के पास नजूल की भूमि पर ऑफिस बनाने के मामले में शिकायत के बाद नजूल विभाग ने नायब काजी अबुल कलाम सहित 15 लोगों को नोटिस जारी किया है। मामले में न्यायालय तहसीलदार नजूल ने 12 जून को सुबह 11 बजे सभी संबंधितों को समस्त दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष रखने के लिए प्रस्तुत होने को कहा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मेहमूद शेख निवासी ईदगाह रोड ने कलेक्टर से मामले की शिकायत करते हुए प्रमाण सहित आवेदन दिया था। बताया गया था कि अवैध तरीके से नजूल की भूमि पर कब्जा करके ऑफिस, हॉल व कमरे बनाए जा रहे हैं, छत डालने की तैयारी है। उक्त जमीन शासकीय है जिसकी वर्तमान में करोड़ों रुपए की कीमत है। इसके बाद मामले में नजूल विभाग द्वारा जांच की जा रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply