न तो पैकिंग डेट न ही एक्सपायरी, दाम भी मनमाने

न तो पैकिंग डेट न ही एक्सपायरी, दाम भी मनमाने

-ट्रेनों की पैंट्री कार वाले कर रहे मनमानी
देवास। लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए पैंट्री कार कोच का इंतजाम तो रेलवे द्वारा कर दिया जाता है लेकिन इसको ठेके पर देकर संबंधित को मनमानी करने की पूरी आजादी भी साथ ही मिल जाती है। खाने-पीने की सामग्री के मनमाने दाम यात्रियों से तो वसूले ही जाते हैं साथ ही उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है। बिना पैकिंग और एक्सपायरी डेट के उल्लेख के सामग्री धड़ल्ले से बेची जा रही है। खास बात यह है कि पैंट्री कार की व्यवस्थाओं व उनके कामकाज की मॉनिटरिंग के लिए रेलवे द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए हैं। मनमानी वसूली की हालत यह है कि 15 रुपए वाली पानी की बोतल 20 रुपए में और चिप्स, क्रेक्स का 20 रुपए वाला पैकेट 25-30 रुपए में दिया जा रहा है। अधिकांश यात्री दाम पर ध्यान नहीं देते, जो ध्यान देकर सामग्री बेचने वालों से बहस करते हैं तो कई बार रुपए कम भी कर दिए जाते हैं। लगभग ऐसी ही स्थित प्लेटफॉर्म पर संचालित स्टॉलों की भी है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply