ये कैसी एक्सप्रेस ट्रेन, 231 किमी में ही लेट हो गई साढ़े पांच घंटे

सत्येंद्रसिंह राठौर. देवास

ये कैसी एक्सप्रेस ट्रेन, 231 किमी में ही लेट हो गई साढ़े पांच घंटे
-राजेंद्रनगर (पटना) से इंदौर के लिए चली राजेंद्रनगर-इंदौर एक्सप्रेस (19322) ने वाराणसी आने में ही लगा दिए नौ घंटे, यात्रियों की फजीहत

यात्री गाडिय़ों को समय पर चलाने के रेलवे के तमाम प्रयास सिर्फ कागजों पर ही नजर आ रहे हैं, समय की पाबंदी धरातल पर धड़ाम है। क्या इंदौर और क्या भोपाल, पूरे देश में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की फजीहत हो रही है। आज सुबह राजेंद्रनगर से इंदौर के लिए रवाना हुई राजेंद्रनगर-इंदौर एक्सप्रेस मात्र 231 किमी की दूरी वाराणसी तक तय करने में ही साढ़े पांच घंटे लेट हो गई। भीषण गर्मी में जहां ट्रेन के अंदर यात्री हलाकान हो रहे हैं वहीं रास्ते के अन्य स्टेशन पर सवार होने वाले यात्री लंबा इंतजार कर रहे हैं।
यह ट्रेन सुबह अपने निर्धारित समय पर 11.10 बजे राजेंद्रनगर से रवाना हुई, तीन किमी की दूरी तयकर समय पर पटना भी पहुंच गई। इसके बाद शुरू हुआ इसके लेट होने का सिलसिला जो मुगलसराय स्टेशन तक सवा चार घंटे था लेकिन वाराणसी आते-आते ट्रेन साढ़े पांच घंटे लेट हो गई और यह रात 8.50 बजे पहुंची। और जब यहां से आगे के लिए रवाना हुई तो और लेट हो गई। ट्रेन के अधिक लेट होने के कारण मुगलसराय सहित वाराणसी, जौनपुर, अकबरपुर, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर, उरई में यात्री इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस ट्रेन में पटना के बाद सर्वाधिक यात्री कानपुर व लखनऊ क्षेत्र के सफर करते हैं। मंगलवार दोपहर बीना आते-आते ट्रेन 9 घंटे लेट हो चुकी थी। अब यह ट्रेन मंगलवार को देवास में दोपहर एक बजे की जगह रात 10 बजे तक पहुंच पाएगी।
पौने चार माह पहले करवाया था रिजर्वेशन, 11 वेटिंग भी नहीं हो सकी कन्फर्म
इस ट्रेन से कानपुर से देवास के लिए अवधेश सिंह कुशवाह को परिवार सहित आना है, उन्होंने बताया पौन चार माह पहले रिजर्वेशन कराया था तब सात से लेकर 11 तक वेटिंग मिली थी। इतना अधिक समय होने के बावजूद 11 नंबर वाली वेटिंग एक नंबर पर आकर लटक गई जबकि चार अन्य यात्रियों को जैसे-तैसे आरएसी मिली है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply