मक्सी में साथ में पी शराब, रास्ते में विवाद हुआ तो देवास में चाकू मारकर कर दी थी हत्या

मक्सी में साथ में पी शराब, रास्ते में विवाद हुआ तो देवास में चाकू मारकर कर दी थी हत्या
-पिछले दिनों भक्ति एवेन्यू कॉलोनी से मिले युवक के शव के मामले का पर्दाफाश, सिम बदलकर मृतक के मोबाइल का कर रहा था उपयोग
देवास। पिछले दिनों बिलावली के पास चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस अंधे कत्ल को सुलझा पाना चुनौतीभरा काम था। बीएनपी पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल व टॉवर लोकेशन के आधार पर हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मक्सी में साथ में शराब पी थी, वहां से इंदौर जाते समय रास्ते में विवाद हुआ तो देवास में चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
5 जून को बीएनपी पुलिस को भक्ति एवेन्यू कॉलोनी बिलावली से एक युवक का शव मिला था जिस पर चाकू के वार नजर आ रहे थे। बाद में मृतक की शिनाख्त दीपेश पिता कोदूलाल निवासी टिकरी मोहल्ला हिंडोरिया जिला  दमोह हालमुकाम यादवनगर इंदौर के रूप में हुई थी। मामले में बीएनपी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जहां से शव मिला था वहां पर पुलिस को एक हेडफोन मिला था लेकिन मृतक का मोबाइल गायब था। इसके बाद उसके नंबर 9589664100 की कॉल डिटेल व टॉवर लोकेशन निकलवायी गई। मोबाइल के आईएमआई नंबर के आधार पर तलाश करते समय यह मोबाइल एक अन्य नंबर 8319281510 से चलना पाया गया। यह सिम अजय पिता गोरेलाल अहिरवार निवासी सारंगपुर के नाम से दर्ज थी। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस सिम का उपयोग उसका दोस्त बबलू राणे निवासी साईंखेड़ी थाना भीकनगांव जिला खरगोन हालमुकाम ग्राम धनोरा सारंगपुर कर रहा है। इसके बाद बबलू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
लघुशंका के बहाने ले गया और कर दिया चाकू से हमला
बबलू ने पुलिस को बताया 4 जून को उसने दीपेश के साथ मक्सी में शराब पी। जब वह दो पहिया वाहन से इंदौर के लिए रवाना हुआ तो दीपेश ने साथ चलने की बात कही। वह भी साथ बैठ गया। रास्ते में दीपेश ने नशे की हालत में बबलू से गालीगलौज की तो विवाद हुआ। बाद में बबलू ने मक्सी बायपास के पास सुनसान जगह गाड़ी रोकी और लघुशंका करने के बहाने दीपेश को ले जाकर चाकू मारकर हत्या कर दी और उसका मोबाइल लेकर चला गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply